टॉलीवुड

Vikram Sugumaran Dies: फेमस डायरेक्टर को आया बस में हार्ट अटैक, 47 साल की उम्र में हुई मौत

Vikram Sugumaran Dies: साउथ से एक बड़ी दुखद खबर आ रही है। मशहूर डायरेक्टर का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है।

2 min read
Jun 02, 2025

Vikram Sugumaran Dies: तमिल फिल्मों के फेमस डायरेक्टर विक्रम सुगुमारन ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनकी मौत चेन्नई में दिल का दौरा पड़ने से हुई है। इस खबर के आने के बाद से पूरी साउथ इंडस्ट्री में कोहराम मच गया है। किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि विक्रम सुगुमारन अब हमारे बीच नहीं रहे। उनके साथ काम करने वाले सितारे और उनके फैंस हैरानी में हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

डायरेक्टर विक्रम सुगुमारन की हार्ट अटैक से मौत (Vikram Sugumaran Passed Away)

47 साल के डायरेक्टर विक्रम सुगुमारन को लेकर एशियानेट की रिपोर्ट में कहा गया है कि वह मदुरई से चेन्नई जा रहे थे और उसी दौरान बस में उनकी हालत बिगड़ गई। उन्हें चेस्ट में अचानक दर्द उठा। डायरेक्टर को आनन-फानन में हॉस्पिटल लेकर जाया गया, लेकिन डॉक्टर्स ने जवाब दे दिया और उन्हें मृत घोषित कर दिया।

विक्रम सुगुमारन के निधन से इंडस्ट्री में छाया मातम (Director Vikram Sugumaran Dies Heart Attack)

डायरेक्टर विक्रम सुगुमारन को खासतौर पर उनकी फिल्म ‘माधा यानाई कूटम’ के लिए जाना जाता था। ये फिल्म न सिर्फ दर्शकों के बीच फेमस हुई थी बल्कि समीक्षकों से भी इस फिल्म को काफी तारीफें मिली थी। वह साउथ इंडस्ट्री के चर्चित डायरेक्टर में से एक थे।

साउथ इंडस्ट्री के स्टार्स कर रहे पोस्ट (Director Vikram Sugumaran)

एक्टर शांथनु ने विक्रम सुगुमारन के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर उनके लिए एक इमोशनल मैसेज लिखा है। उन्होंने लिखा, “RIP प्यारे भाई @VikramSugumara3 मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है और आपके साथ बिताया हर पल याद रहेगा। बहुत जल्दी चले गए। आपकी बहुत याद आएगी।” वहीं, एक्टर कायल देवराज ने भी डायरेक्टर के निधन की खबर सुनकर हैरानी जताई और लिखा, “2 जून, इस खबर पर यकीन नहीं हो रहा। डायरेक्टर और अभिनेता विक्रम सुगुमारन का मदुरई से चेन्नई आते समय बस में अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।”

विक्रम सुगुमारन थे तमिल सिनेमा का बड़ा नाम

बता दें, तमिल सिनेमा में विक्रम सुगुमारन एक बड़ा नाम थे। उनका जन्म तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले के परमकुडी में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक एक्टर के तौर पर की थी और ‘पोलाधवन’ और ‘कोडीवीरन’ जैसी फिल्मों में काम किया था। 2023 में उन्होंने फिल्म ‘रावण कोट्टम’ के जरिए निर्देशन में वापसी की थी। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास सफल नहीं रही। उनकी अंतिम निर्देशित फिल्म ‘थीरम बोरम’ थी।

Updated on:
02 Jun 2025 12:00 pm
Published on:
02 Jun 2025 10:31 am
Also Read
View All

अगली खबर