टॉलीवुड

कमल हासन के विवादित बयान से मचा बवाल, मिली चेतावनी, जानें क्या है पूरा मामला

Kamal Hassan: एक्टर कमल हासन ने एक कार्यक्रम के दौरान तमिल और कन्नड़ भाषा पर विवादित बयान दिया है। उनके बयान के बाद से बवाल मचा हुआ है ,आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला…

3 min read
May 28, 2025
कमल हासन ने दिया विवादित बयान

Kamal Haasan controversy with comments on Kannada language: साउथ के सुपरस्टार कमल हासन एक बार फिर सुर्खियों में हैं वह अपनी नई फिल्म ठग लाइफ को लेकर नहीं बल्कि अपने बयान को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। वहीं, एक्टर कई लोगों के निशाने पर आ गए हैं। कमल हासन ने तमिल और कन्नड़ भाषा को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया जिससे घमासान मचा हुआ है। कमल हासन ने कहा कि कन्नड़ भाषा तमिल से जन्मी है। अब इसी को लेकर प्रोकन्नड़ संगठनों और नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया के साथ चेतावनी डे डाली है।

कमल हासन ने दिया कन्नड़ भाषा पर विवादित बयान (Kamal Haasan controversy on Kannada language)

फेमस एक्टर की नई फिल्म 'ठग लाइफ' जल्द आने वाली है। अब इसी बीच एक्टर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। चेन्नई में अपनी आने वाली फिल्म ‘ठग लाइफ’ के ऑडियो लॉन्च कार्यक्रम के दौरान कमल हासन ने एक बयान दिया। शुरुआत में कमल हासन ने तमिल में कहा, 'उयिरे उरवे तमिऴे', जिसका अर्थ है कि मेरी जान और मेरा संबंध तमिल से है। इसके बाद उन्होंने एक्टर शिवराजकुमार, जो कि एक कन्नड़ अभिनेता हैं उपस्थिति का उल्लेख करते हुए कहा, 'शिवराजकुमार मेरे परिवार का हिस्सा हैं, जो दूसरे राज्य में रहते हैं, इसलिए जब मैंने कहा कि मेरी जान और मेरा परिवार तमिल है, तो उसमें आप भी शामिल हैं, क्योंकि आपकी भाषा तमिल से जन्मी है।”

कमल हासन के बयान के बाद बेंगलुरु में प्रदर्शन (Kamal Haasan controversy)

कमल हासन के दिए गए इस बयान ने कर्नाटक में भारी विरोध को जन्म दे दिया है। विशेष रूप से कन्नड़ रक्षण वेदिका, ने इसका तीखा विरोध जताया है। बेंगलुरु में प्रदर्शनकारियों ने ‘ठग लाइफ’ के पोस्टर फाड़ दिए और चेतावनी दी कि यदि कमल हासन भविष्य में इस प्रकार के बयान देना जारी रखते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ा आंदोलन किया जाएगा।

कन्नड़ रक्षण वेदिका के प्रमुख प्रवीण शेट्टी ने दिया अल्टीमेटम (kamal haasan kannada controversy)

कन्नड़ रक्षण वेदिका के प्रमुख प्रवीण शेट्टी बोले, “कमल हासन ने कहा कि तमिल कन्नड़ से बेहतर है और कन्नड़ भाषा तमिल के बाद आई है। हम उन्हें चेतावनी देते हैं कि अगर उन्हें कर्नाटक में कारोबार करना है तो इस तरह के अपमानजनक बयान न दें। आज हम उन पर काली स्याही फेंकने को तैयार थे, लेकिन वह कार्यक्रम स्थल से चले गए।"

कन्नड़ की 2,500 सालों से ज्यादा की है सांस्कृतिक विरासत

कर्नाटक के बीजेपी अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपना गुस्सा उतारा। उन्होंने कमल हासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “यह असभ्य व्यवहार और घमंड की पराकाष्ठा है। कलाकारों को सभी भाषाओं का सम्मान करना चाहिए। कमल हासन ने न सिर्फ कन्नड़ भाषा का अपमान किया है, बल्कि एक्टर शिवराजकुमार का नाम लेकर तमिल की प्रशंसा करना भी गलत है। कन्नड़ की 2,500 सालों से ज्यादा की सांस्कृतिक विरासत है, जिसे इस तरह के बयानों से कमतर नहीं आंका जा सकता।

कमल हासन को मांगनी होगी माफी

विजेंद्र ने आगे लिखा, “कमल हासन पहले भी हिंदू धर्म और धार्मिक भावनाओं का अपमान कर चुके हैं, और अब उन्होंने 6.5 करोड़ कन्नड़वासियों की भावना को ठेस पहुंचाई है। उन्हें निर्विवाद माफी मांगनी होगी।”

Published on:
28 May 2025 10:14 am
Also Read
View All

अगली खबर