Kanguva Box Office Collection Day 4: सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म 'कंगुवा' का रविवार को कलेक्श आ गया है। फिल्म ने चौथे दिन महाकाय कलेक्शन किया है।
Kanguva Box Office Collection Day 4: फिल्म ‘कंगुवा’ 14 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। फिल्म पहले दिन फैंस की उम्मीद पर खरी नहीं उतर पाई, लेकिन वीकेंड पर 'कंगुवा' ने अपना जलवा दिखा दिया है। शनिवार के बाद रविवार को बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया। ये फिल्म 4 दिन में 50 लाख से ज्यादा का जबरदस्त कलेक्शन कर चुकी है। हर कोई इस फिल्म की तारीफों के पुल बांध रहा है। सोशल मीडिया पर कई लोग फिल्म को ट्रोल कर रहे है, तो उससे ज्यादा लोग इसे पसंद कर रहे हैं। सूर्या की एक्टिंग के अलावा फिल्म में बॉबी देओल भी है। शनिवार के अलावा 'कंगुवा' ने रविवार को थिएटर में भूचाल ला दिया है। Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार, रविवार को फिल्म मेकर्स की उम्मीद पर खरी उतरी है। उनका कहना है कि धीरे-धीरे ये फिल्म एक बड़ा रिकॉर्ड बनाएगी।
Sacnilk के आंकड़ों से ये साबित होता है कि फिल्म 'कंगुवा' जो ओपनिंग पर कमाल नहीं दिखा पाई थी वह अब अपना जादू चला रही है। फिल्म 'कंगुवा' ने रिलीज के चौथे दिन यानी रविवार 17 नवंबर को 10.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। अब इस फिल्म का कुल कलेक्शन 53.85 करोड़ रुपए हो गया है। ओपनिंग पर मेकर्स को लगा था कि फिल्म फ्लॉप कैटेगरी में जाएगी, लेकिन फिल्म की कमाई बढ़ रही है। शनिवार को 'कंगुवा' का कलेक्शन 9.85 करोड़ रुपए हुआ था और रविवार को कलेक्शन ने छलांग लगाई और 10 करोड़ पहुंच गया।
फिल्म ‘कंगुवा’ को डायरेक्टर शिवा ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म का बजट 350 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है। फिल्म में साउथ एक्टर सूर्या के अलावा बॉलीवुड के फेमस एक्टर बॉबी देओल भी है। इस फिल्म में बॉबी देओल ने एनिमल की तरह ही एक विलेन की भूमिका निभाई है। साथ ही फिल्म में दिशा पाटनी भी है। तीनों सुपरस्टार की ये फिल्म दर्शकों को अब पसंद आ रही है। मेकर्स को लगता है कि फिल्म 'कंगुवा' आने वाली दिनों में अपना बजट पूरा कर सकती है।