टॉलीवुड

Kanguva: सूर्या से लेकर लॉर्ड बॉबी तक, जानिए ‘कंगुवा’ के लिए किस स्टार को मिली कितनी फीस

Kanguva Star Cast Fees: साउथ इंडियन स्टार सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म ‘कंगुवा’ रिलीज हो चुकी है। यहां जानिए इस मूवी की स्टारकास्ट की फीस।

2 min read
Nov 14, 2024

Kanguva Star Cast Fees: ‘कंगुवा’ साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है और 14 नवंबर 2024 को रिलीज हो चुकी है। फिल्म के स्टारकास्ट की वजह से लोगों में फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट हैं। इसकी खूब एडवांस बुकिंग हुई है।

‘कंगुवा’ की स्टार कास्ट की बात करें तो सूर्या 'कंगुवा' और 'फ्रांसिस थिओडोर' का किरदार निभा रहे हैं, बॉबी देओल 'उधिरन', दिशा पटानी 'एंजेलिना', योगी बाबू 'कोल्ट 95' और रेडिन किंग्सले 'एक्सीलेटर' की भूमिका में नजर आएंगे। चलिए जानते हैं इन किरदारों के लिए इन्हें कितनी फीस मिल रही है।

कगुवा का बजट

‘कंगुवा’ 350 करोड़ की लागत से बनी है। सिरुथाई शिवा की निर्देशित फिल्म के लिए हॉलीवुड एक्सपर्ट्स को हायर किया गया था। इसलिए कहा जा राह है कि फिल्म के एक्शन सीक्वेंस काफी शानदार होने वाले हैं। चलिए अब फीस की बात कर लेते हैं।

सूर्या (Suriya)

‘कंगुवा’ के लिए साउथ स्टार सूर्या ने काफी मोटी रकम वसूल की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सूर्या ने इस मूवी में काम करने के लिए 39 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। ये कुंगवा की स्टारकास्ट में सबसे ज्यादा फीस है।

दिशा पाटनी (Disha Patani)

सूर्या की इस मूवी में दिशा पाटनी भी अहम किरदार निभा रही हैं। ‘कंगुवा’ के लिए दिशा पाटनी को 3 करोड़ रुपये बतौर फीस मिली है। कहा जा रहा है कि ये उनकी पहली तमिल मूवी है।

बॉबी देओल (Bobby Deol)

‘कंगुवा’ में बॉबी देओल विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं। बॉबी देओल ने इस मूवी में 'उधिरन' का रोल निभाने के लिए 5 करोड़ रुपये की फीस चार्ज की है। ये सूर्या से काफी कम है।

कार्थी (Karthi)

‘कंगुवा’ में साउथ स्टार कार्थी भी हैं। वो इस मूवी कैमियो करते दिखाई देंगे। हालांकि, उनकी फीस का खुलासा नहीं हुआ है। इसके साथ ही अन्य कलाकारों की फीस का भी पता नहीं चला है। कंगुवा की स्टारकास्ट की फीस को मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बनाया गया है। इसकी अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

Updated on:
14 Nov 2024 11:10 am
Published on:
14 Nov 2024 11:04 am
Also Read
View All

अगली खबर