टॉलीवुड

Prabhas की ‘स्पिरिट’ से साउथ सिनेमा में डेब्यू करेगा ये हॉलीवुड स्टार, जानिए कौन है ये एक्टर

Prabhas Spirit Update: प्रभास की अपकमिंग मूवी ‘स्पिरिट’ का विलेन फाइनल हो गया है। इसमें एक हॉलीवुड स्टार की एंट्री हुई है।

less than 1 minute read
Jul 10, 2024

Prabhas Spirit Update: ‘एनिमल’ और ‘कबीर सिंह’ जैसी फिल्मों को बनाने वाले संदीप रेड्डी वांगा साउथ इंडियन स्टार प्रभास के साथ स्पिरिट बना रहे हैं। इसमें प्रभास के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन और कैटरीना कैफ नजर आ सकती हैं।

इस मूवी से एक हॉलीवुड एक्टर बतौर विलेन साउथ इंडियन फिल्मों में डेब्यू कर सकते हैं। कौन है ये एक्टर चलिए आपको बताते हैं।

कौन हैं मा डोंग सेओक

ये एक्टर कोरियन फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं और मार्वल्स की मूवीज में भी नजर आ चुके हैं। इनका नाम है मा डोंग सेओक (Ma Dong- Seok)। इन्हें जोंबी पर बेस्ड मूवी 'ट्रेन टू बुसान' के लिए जाना जाता है। इस मूवी से ये वर्ल्ड फेमस हुए थे।

मा डोंग सेओक की फिल्में

इसके अलावा इन्होंने 'द नेबर', 'नेमलेस गैंग्सटर: रूल्स ऑफ द टाइम', ‘एटरन्ल्स’और 'अनजस्ट' में सपोर्टिंग एक्टर का रोल प्ले किया जिसमें इनको खूब सराहा गया। बताया जाता है कि ये रेसलर्स को भी ट्रेनिंग दे चुके हैं।

अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन अगर ऐसा होता है तो ‘कल्कि एडी 2898’ स्टार प्रभास के साथ उन्हें दो-दो हाथ करते देखना काफी दिलचस्प होगा।

Published on:
10 Jul 2024 05:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर