टॉलीवुड

Pushpa 2 Box Office Collection: दूसरे दिन ‘पुष्पा-2’ ने मचाया कोहराम, कमाई में बनाए ये रिकॉर्ड

Pushpa 2 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचा रही है। जानिए इसने अब तक कितनी कमाई की है।

2 min read
Dec 07, 2024

Pushpa 2 Box Office Collection: रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग डे के बाद 'पुष्पा 2' की ताबड़तोड़ कमाई जारी है। पहले दिन इसने भारत में सभी भाषाओं में 175 करोड़ रुपये की कमाई की और दूसरे दिन भी अपनी गति बनाए रखी है। इसने दूसरे दिन भारत में 90.1 करोड़ रुपये की कमाई की।

पुष्पा 2: द रूल का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

इस तरह दूसरे दिन अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' ने भारतीय बाजार में 265 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है। सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' की स्पेशल स्क्रीनिंग 04 दिसंबर को हुई थी। स्पेशल स्क्रीनिंग में इस फिल्म ने 10.1 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की।

पुष्पा 2: द रूल की कमाई

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 'पुष्पा 2 द रूल' ने अपने पहले दिन 164.25 करोड़ की कमाई की। फिल्म ने दूसरे दिन तेलुगु में 27.1 करोड़ रुपये, हिंदी में 55 करोड़ रुपये, तमिल में 5.5 करोड़ रुपये, कन्नड़ में 0.6 करोड़ रुपये और मलयालम में 1.9 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

पुष्पा 2: द रूल की स्टारकास्ट 

'पुष्पा: द राइज' के सीक्वल 'पुष्पा 2: द रूल' में अल्लू अर्जुन पुष्पा राज की भूमिका में और रश्मिका मंदाना श्रीवल्ली की भूमिका में फिर दिखाई दी हैं। इस फिल्म में फहाद फासिल की भी अहम भूमिका है। मूवी का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स ने किया है और इसका संगीत टी-सीरीज ने दिया है।

दूसरे दिन पुष्पा-2 ने बनाया ये रिकॉर्ड

'पुष्पा 2: द रूल' को 05 दिसंबर को 12 हजार से अधिक स्क्रीन पर रिलीज किया गया। यह फिल्म तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज की गयी। रिलीज होते ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचा दिया है। इसने दूसरे दिन दुनियाभर में कुल 400 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई हुई। 'पुष्पा 2' अब पहली भारतीय फिल्म है जिसने पहले दो दिनों में इतनी कमाई की है। तीसरे दिन ये 550 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू सकती है।

Updated on:
07 Dec 2024 12:23 pm
Published on:
07 Dec 2024 11:32 am
Also Read
View All

अगली खबर