
Sitaare Zameen Par Update: साल 2022, ये वो साल था जब हमने आमिर खान की आखिरी मूवी देखी थी बड़े पर्दे पर। फिल्म थी 'लाल सिंह चड्ढा'। उनकी को-स्टार थीं करीना कपूर। ये बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली।
इसके बाद से आमिर खान किसी मूवी में नहीं दिखे। बीते एक साल से खबर आ रही है कि आमिर खान फिल्म 'सितारे जमीन पर' से कमबैक करेंगे। 2 साल बाद उनकी मूवी देखने को फैंस बेताब थे, बताया जा रहा था कि ये मूवी दिसंबर 2024 में रिलीज होगी।
मगर अब खबर आई है कि ये इस साल भी रिलीज नहीं होगी। ये जानकर आमिर खान के फैंस जरा मायूस हो सकते हैं। ये न्यूज खुद आमिर खान ने एक इंटरव्यू में लोगों के साथ शेयर की है।
आमिर खान ने इस फिल्म के डिले होने के बारे में बातें की हैं। इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा- "हम वास्तव में पोस्ट-प्रोडक्शन पर आ रहे हैं, हमारे पास जो कुछ भी है, उसके बाद हम इस महीने के अंत में पोस्ट-प्रोडक्शन शुरू करेंगे, और फिर हम अगले साल के मध्य में फिल्म को रिलीज करने के लिए तैयार होंगे"।
आमिर ने बताया कि सितारे जमीन पर में नए किरदार, बिल्कुल नई परिस्थिति और बिल्कुल नई स्टोरी दिखेगी। ये तारे जमीन पर के एक थीम पर आधारित सीक्वल होगी। इसके बाद उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्मों पर भी अपडेट दी।
आमिर खान ने बताया कि, वो सनी देओल की फिल्म लाहौर 1947 को प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसके साथ ही वो अपने बेटे जुनैद और साई पल्लवी की मूवी एक दिन को भी प्रोड्यूस कर रहे हैं। तीसरी फिल्म जो उनकी झोली में है वो है वीर दास की एक मूवी है। इसे भी आमिर बैकअप कर रहे हैं।
Updated on:
06 Dec 2024 03:23 pm
Published on:
06 Dec 2024 03:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
