
Shah Rukh Khan And Abhijeet Bhattacharya: फेमस सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने 1990-2000 के दशक में शाहरुख खान के लिए कई हिट गाने जाएं। एक समय ऐसा था जब अभिजीत और शाहरुख को एक दूसरे का पर्याय माना जाता था।
मगर लंबे अरसे से दोनों का कोई गाना साथ नहीं आया है। कहा जाता है कि दोनों स्टार्स के बीच अनबन चल रही है। इस पर अब फाइनली अभिजीत ने चुप्पी तोड़ी है।
सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने बताया कि क्यों शाहरुख के साथ उनका विवाद था और अब वो इस बारे में क्या सोचते हैं। अभिजीत ने एक इंटरव्यू में कहा कि शाहरुख खान के साथ उनका विवाद तब शुरू हुआ था, जब उनको लगा कि उन्हें उनके काम का पूरा क्रेडिट नहीं दिया जाता।
अभिजीत कहते हैं-’मैं शाहरुख खान के लिए नहीं बल्कि अपने काम के लिए गा रहा था, लेकिन मुझे लगा कि वो सभी को पहचान रहे हैं। जैसे कोई सेट पर चाय देता है, तो मुझे लगा कि कोई सिंगर को पहचान नहीं रहा, तो मैं क्यों आपकी आवाज बनूं।’
जब अभिजीत से पूछा गया कि क्या शाहरुख खान ने इस अनबन पर कभी सुलह करने की कोशिश की या नहीं? इस पर उन्होंने कहा-’मेरा और शाहरुख खान का रिश्ता टूट गया है। हां, शाहरुख अब बड़े स्टार बन गए हैं और वो सिर्फ वो इंसान नहीं बल्कि बड़े कलाकार भी हैं। शायद उन्हें भी नहीं पता कि वो किस मुकाम पर हैं, तो मैं क्यों उनसे उम्मीद रखूं? वो भी 60 के दशक में हैं और मैं भी उसी का हूं, तो किसी को माफी मांगने की जरूरत नहीं है।’
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख खान के कुछ हिट गानों को आवाज दी है। इनमें ‘बादशाह’ मूवी का 'वो लड़की जो सबसे अलग है', 'तुम्हें जो मैंने देखा' से लेकर ‘चलते-चलते’ का टाइटल ट्रैक शामिल है।
Published on:
06 Dec 2024 01:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
