Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shah Rukh Khan से अनबन पर सिंगर अभिजीत ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मेरा और शाहरुख खान का रिश्ता…

Shah Rukh Khan And Abhijeet Bhattacharya: शाहरुख खान और सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य के बीच काफी दिनों से अनबन है। अब सिंगर ने इस पर चुप्पी तोड़ी है।

2 min read
Google source verification
Abhijeet Bhattacharya Break Silence and tells reason behind rift with Shah Rukh Khan

Shah Rukh Khan And Abhijeet Bhattacharya: फेमस सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने 1990-2000 के दशक में शाहरुख खान के लिए कई हिट गाने जाएं। एक समय ऐसा था जब अभिजीत और शाहरुख को एक दूसरे का पर्याय माना जाता था।

मगर लंबे अरसे से दोनों का कोई गाना साथ नहीं आया है। कहा जाता है कि दोनों स्टार्स के बीच अनबन चल रही है। इस पर अब फाइनली अभिजीत ने चुप्पी तोड़ी है।

यह भी पढ़ें: Aishwarya Rai की इस सेल्फी ने हेटर्स की बोलती की बंद, तलाक की अफवाह फैलाने वालों को दिया करारा जवाब

शाहरुख खान और अभिजीत भट्टाचार्य

सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने बताया कि क्यों शाहरुख के साथ उनका विवाद था और अब वो इस बारे में क्या सोचते हैं। अभिजीत ने एक इंटरव्यू में कहा कि शाहरुख खान के साथ उनका विवाद तब शुरू हुआ था, जब उनको लगा कि उन्हें उनके काम का पूरा क्रेडिट नहीं दिया जाता।

यह भी पढ़ें: 42 की Nimrat Kaur को मिला नया साथी, दिखाई पहली झलक, अक्षय-अभिषेक बच्चन साथ किया है काम

अभिजीत कहते हैं-’मैं शाहरुख खान के लिए नहीं बल्कि अपने काम के लिए गा रहा था, लेकिन मुझे लगा कि वो सभी को पहचान रहे हैं। जैसे कोई सेट पर चाय देता है, तो मुझे लगा कि कोई सिंगर को पहचान नहीं रहा, तो मैं क्यों आपकी आवाज बनूं।’

यह भी पढ़ें: Tamannaah Bhatia ने किया बड़ा खुलासा, 20 साल बड़े एक्टर पर था क्रश, इस फिल्म में थे साथ

मेरा और शाहरुख खान का रिश्ता…

यह भी पढ़ें: कैंसर ने Hina Khan का क्या कर दिया हाल, अस्पताल से आई तस्वीरें देख रोने लगे फैंस

जब अभिजीत से पूछा गया कि क्या शाहरुख खान ने इस अनबन पर कभी सुलह करने की कोशिश की या नहीं? इस पर उन्होंने कहा-’मेरा और शाहरुख खान का रिश्ता टूट गया है। हां, शाहरुख अब बड़े स्टार बन गए हैं और वो सिर्फ वो इंसान नहीं बल्कि बड़े कलाकार भी हैं। शायद उन्हें भी नहीं पता कि वो किस मुकाम पर हैं, तो मैं क्यों उनसे उम्मीद रखूं? वो भी 60 के दशक में हैं और मैं भी उसी का हूं, तो किसी को माफी मांगने की जरूरत नहीं है।’

यह भी पढ़ें: मलाइका पर शक करते थे अर्जुन कपूर? ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस ने लिखा- उन लोगों के साथ रहो जो…

अभिजीत भट्टाचार्य के गाने

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख खान के कुछ हिट गानों को आवाज दी है। इनमें ‘बादशाह’ मूवी का 'वो लड़की जो सबसे अलग है', 'तुम्हें जो मैंने देखा' से लेकर ‘चलते-चलते’ का टाइटल ट्रैक शामिल है।