टॉलीवुड

Pushpa 2 Trailer ने बनाया ये रिकॉर्ड, 2 घंटे में इतने मिले व्यूज आ गया सोशल मीडिया पर तूफान

Pushpa 2 Trailer Record: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर आ गया है। आते ही इस ट्रेलर ने पूरे सोशल मीडिया पर धमाका कर दिया है।

2 min read
Nov 18, 2024
Pushpa 2 Trailer hindi

Pushpa 2 Trailer Record: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ 5 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी। उससे पहले फिल्म का ट्रेलर पटना में रविवार को रिलीज किया गया है। ट्रेलर जैसे ही आया फैंस के बीच तहलका मच गया। देखते-देखते सोशल मीडिया पर पुष्पा 2 के ट्रेलर ने बवाल मचा दिया। फैंस के बीच फिल्म के ट्रेलर को लेकर पहले से ही काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही थी और हुआ भी कुछ ऐसा ही ट्रेलर रिलीज़ होते ही फैंस इसे देखने के लिए टूट पड़े। किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि लोग ट्रेलर देखने के लिए इस कदर पागल हो जाएंगे। 2 घंटे के अंदर ही पुष्पा 2 के ट्रेलर ने इतिहास रच दिया। नए रिकॉर्ड बना दिए।

पुष्पा 2 के ट्रेलर ने बनाया रिकॉर्ड (Pushpa 2 Trailer Record)

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर देखने के बाद फैंस के बीच उत्साह काफी बढ़ गया है। ट्रेलर रिलीज़ होने के एक घंटे में ही इसे 2 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने देख डाला। वहीं, दो घंटो में ट्रेलर पर 4 मिलियन व्यूज का आंकड़ा भी पार हो गया। देखते-देखते सोशल मीडिया पर पुष्पा 2 के ट्रेलर ने आग लगा दी है। फिल्म की स्टारकास्ट के साथ मेकर्स को भी यकीन नहीं हो रहा था कि अचानक ये क्या हो गया। फैंस ट्रेलर को जमकर शेयर करने लगे। इसके बाद अब तक इस ट्रेलर को जितने व्यूज मिले हैं उसे देखकर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला देगी। जिसमें बड़ी-बड़ी फिल्मों के न टूटने वाले रिकॉर्ड भी चुटकियों में ध्वस्त हो जाएंगे।

फैंस को अल्लू अर्जुन के डायलॉग बेहद पसंद आ रहे हैं। वह उन्हें याद कर रहे हैं। फिल्म में अल्लू अर्जुन के 5 फेमस डायलॉग जो फैंस की जुबान पर छा गए है।

‘पुष्पा सिर्फ एक नाम नहीं, पुष्पा एक ब्रांड’
‘पुष्पा नाम छोटा है लेकिन साउंड बहुत बड़ा’
ना पैसों की परवाह है, ना पावर का खौफ
‘पुष्पा को नेशनल खिलाड़ी समझे क्या, इंटरनेशनल खिलाड़ी है’
पुष्पा को फायर समझे क्या, फायर नहीं वाइल्ड फायर है।

'पुष्पा 2' के ट्रेलर को मिले मिलियन में व्यूज

वहीं, फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। वहीं, ट्रेलर में भी अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की बेहतरीन केमिस्ट्री की झलक देखने को मिली। फिल्म के ट्रेलर को अब तक मिलियन में देखा जा चुका है।

Published on:
18 Nov 2024 09:43 am
Also Read
View All

अगली खबर