Samantha Ruth Prabhu: एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु को शूटिंग करते हुए चोट लग गई है। उनकी ट्रीटमेंट वाली तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
Samantha Ruth Prabhu Injured: फेमस साउथ इंडियन एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु को चोट लग गई है। बताया जा रहा है कि एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान उन्होंने खुद को घायल कर लिया है। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ये बात लोगों के साथ साझा की है।
सामंथा ने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक फोटो शेयर की है। इसमें उनके हाथ में सुई लगी दिख रही है। इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा-’क्या मैं चोटों के बिना एक्शन स्टार बन सकती हूं?’
इस तस्वीर को देख एक्ट्रेस के फैंस दुखी हो गए हैं। वो कमेंट कर के उन्हें जल्द ठीक होने की दुआएं दे रहे हैं। हालांकि, सामंथा ने ये नहीं बताया है कि वो किस फिल्म या प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही थीं, जब वो घायल हुईं।
मगर फिर ये उनकी अपकमिंग मूवी बंगाराम हो सकती है, जिसकी घोषणा उन्होंने अपने 37वें जन्मदिन पर की थी। इसके पोस्टर में वो एक बंदूक थामे और चेहरे पर खून के साथ कैमरे की ओर इशारा करती दिख रही थीं। ये मूवी 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इसके अलावा सामंथा रुथ प्रभू के पास वेब सीरीज सिटाडेल: हनी बनी भी है। ये राज और डीके द्वारा निर्देशित एक जासूसी थ्रिलर है। इसमें सामंथा बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन के साथ स्क्रीन साझा करेंगी। 7 नवंबर से प्राइम वीडियो पर इसे स्ट्रीम किया जाएगा।