YouTuber Khalid Al Ameri Marriage: फेमस यूट्यूबर खालिद अल अमेरी से साउथ एक्ट्रेस शादी करने जा रही हैं। खबर है कि दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
YouTuber Khalid Al Ameri Marriage: साउथ की फेमस एक्ट्रेस सुनैना जल्द दुल्हन बनने वाली है। वह दुबई के मुस्लिम यूट्यूबर खालिद अल अमेरी के साथ निकाह करेंगी। खबर है कि दोनों जल्द अपने रिश्ते को नाम देने वाले हैं। सुनैना ने एक फोटो शेयर की थी इसमें दो हाथ एक-दूसरे को थामे नजर आ रहे थे। एक हाथ सुनैना का था और दूसरा किसी शख्स का था। अब उस शख्स का नाम भी सामने आ गया है। कहा जा रहा है कि वह कोई और नहीं बल्कि खालिद अल अमेरी हैं जिनसे सुनैना 5 जून को सगाई कर चुकी हैं।
सुनैना के फोटो शेयर करने के बाद 26 जून को वैसी ही फोटो खालिद ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की। इस फोटो में भी 2 हाथ एक दूसरे को थामे हुए थे और लड़की की उंगली में हीरे की अंगूठी थी। इसे सुनैना ने लाइक भी किया था। तब से खबर है कि सुनैना और खालिद जल्द शादी करने जा रहे हैं। वह काफी समय से एक दूसरे के प्यार में है और अपने रिश्ते को अब नाम दे रहे हैं।
यूट्यूबर खालिद अल अमेरी की पहले शादी हो चुकी है। उनकी एक्स वाइफ ने खुद अपने तलाक को कंफर्म किया है कि 14 फरवरी को हम दोनों एक दूसरे से अलग हो चुके हैं। बता दे, खालिद अल अमेरी और उनकी पहली पत्नी सलमा मोहम्मद मिडिल ईस्ट के सबसे पॉपुलर इन्फ्लुएंसर कपल्स में गिने जाते थे। दोनों के सोशल मीडिया पर मिलियन में फॉलोअर्स हैं। अब यूट्यूबर तमिल की पॉपुलर एक्ट्रेस सुनैना से शादी करने को लेकर चर्चा में हैं।