Aishwarya Rai Bachchan: कान्स फिल्म फेस्टिवल से आई ऐश्वर्या राय बच्चन की तस्वीरें देख एक अभिनेत्री ने उन पर फिर से प्लास्टिक सर्जरी का आरोप मढ़ा है।
Aishwarya Rai Bachchan: ग्लोबल स्टार ऐश्वर्या राय की खूबसूरती पर आज भी लोग फिदा हैं। हाल ही में उन्हें कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर वॉक करते देखा गया। यहां से उनका लेटेस्ट लुक वायरल है।
मगर एक एक्ट्रेस ने उनकी तस्वीरें देख पूर्व मिस वर्ल्ड पर प्लास्टिक सर्जरी करवाने के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि प्लास्टिक सर्जरी (Plastic Surgery) ने बिगाड़ दी इनकी ब्यूटी।
यह भी पढ़ें वायरल हो रहा है Aishwarya Rai के Kiss वाला ये वीडियो, बार-बार देख रहे लोग
ये एक्ट्रेस साउथ इंडियन सिनेमा से ताल्लुक रखती हैं। इनका नाम है कस्तूरी शंकर (Kasturi Shankar)। इन्होंने एक्स पर ऐश्वर्या की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ‘समय, समय दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं को भी नहीं बख्शता। ऐश्वर्या राय को भी वक्त ने मात दे दी। वह खूबसूरत बनी रहती, लेकिन प्लास्टिक ने उनकी सदाबहार खूबसूरती को बर्बाद कर दिया है।’
तमिल एक्ट्रेस का ये कमेंट अब सोशल मीडिया पर वायरल है। एक्स पर लोग इस पर जमक कमेंट कर रहे हैं। कुछ एक्ट्रेस के साथ दिखे तो कुछ उन्हें खरी-खरी सुनाते पाए गए।
वैसे ये पहली बार नहीं है जब ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) पर प्लास्टिक सर्जरी के आरोप लगे हों। पिछले साल पेरिस फैशन वीक में भी उनके लुक को देख ये बातें हुई थीं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐश्वर्या राय ने चिक की सर्जरी करवाई है।