9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां के कहने पर ऐश्वर्या राय से ली टक्कर, 24 साल की उम्र में बनी सिंगल मदर, OTT की क्वीन

This Actress Competed With Aishwarya Rai: बॉलीवुड में एक एक्ट्रसे ऐसी भी है जिसने अपनी मां के कहने पर ऐश्वर्या राय को टक्कर दी थी और आज वो बहुत बड़ी स्टार बन गई है।

2 min read
Google source verification
Meet Actress Who Once Competed With Aishwarya Rai Became Single Mother At 24

This Actress Competed With Aishwarya Rai: बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस ऐसी हैं जिन्होंने स्टार बनने से पहले काफी मेहनत की। इन्होंने अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जी है और आज भी ऐसा कर रही हैं। इन्होंने एक जमाने अपनी मां के कहने पर ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को टक्कर दी थी।

24 की उम्र में बनी सिंगल मदर

चलिए जानते हैं कौन है वो एक्ट्रेस। जिस एक्ट्रेस की बात हो रही है वो 24 की उम्र में बन गई थी सिंगल मदर। उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ में काफी लड़ाई लड़ी और जीती हैं। ये कोई और नहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) हैं।
यह भी पढ़ें
धर्मेंद्र जैसा रोमांटिक कोई नहीं, उन्हें पूरे…, पापा के रोमांस पर बात करते हुए ये क्या कह गए बॉबी देओल

ऐश्वर्या के सामने लड़ा मिस इंडिया कॉन्टेस्ट

इन्होंने 1994 में मिस इंडिया के लिए कॉन्टेस्ट लड़ा था, लेकिन जब उनको पता चला की ऐश्वर्या राय भी हैं इसमें तो वो अपना नाम वापस लेना चाहती थीं। मगर सुष्मिता की मां ने उन्हें हौसला दिया पूरे आत्मविश्वास के साथ रैंप पर वॉक करने की बात कही। तब जाकर वो मिस इंडिया के कॉन्टेस्ट में डटी रहीं।
बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें- Bollywood News In Hindi

यह भी पढ़ें
Heeramandi की कहानी इस करोड़पति सिंगर पर है बेस्ड, कोठे में रहती थी और पर्सनल ट्रेन से करती थी सफर

यही वजह है कि वो मिस इंडिया का खिताब जीत सकीं और बाद में मिस यूनिवर्स भी बनी। 1996 में इन्होंने फिल्मों में डेब्यू किया। आज ये ओटीटी क्वीन बन गई हैं। ‘आर्या’ और ‘ताली’ जैसी वेब सीरीज से इन्होंने खूब ख्याति प्राप्त की।
यह भी पढ़ें: स्टेज पर थीं ऐश्वर्या राय, घूरते रहे सलमान खान, वायरल वीडियो देख लोग बोले- टॉक्सिक लव स्टोरी

सुष्मिता सेन की बेटियां

सुष्मिता सेन सिंगल मदर भी हैं। इनकी दो बेटियां हैं। रेने और अलिशा। 24 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने रेने को गोद लिया था। बताया जा रहा है कि उनकी बेटी रेने सेन बहुत जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी।