टॉलीवुड

सुपरस्टार विजय की The G.O.A.T ने रिलीज से पहले कर डाली करोड़ों रुपये की कमाई, मेकर्स हुए मालामाल

The G.O.A.T: सुपरस्टार विजय की अपकमिंग मूवी ‘द गोट’ के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स करोड़ों रुपये में बिके हैं।

1 minute read
Jul 13, 2024

The GOAT: तमिल सुपरस्टार विजय की स्टार पावर तेलुगु राज्यों में बढ़ती जा रही है। उनकी आगामी फिल्म "The G.O.A.T (ग्रेटेस्ट ऑफ़ ऑल टाइम्स)" के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स करोड़ों रुपये में बिके हैं।

17 करोड़ रुपये में बिके डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स

"सालार" और "हनुमान" जैसे बिग बजट की फिल्मों के वितरण के लिए जाने जाने वाले मैत्री मूवी मेकर्स ने इसके अधिकार हासिल किए हैं। बताया जा रहा है कि कंपनी इसके वितरण अधिकारों के लिए रिकॉर्ड 17 करोड़ रुपये की बोली लगा कर हासिल कर लिया है।

बोली में कांटे की टक्कर देखने को मिली थी। यह भारी रकम आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में विजय की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाती है। उनकी पिछली रिलीज "लियो" ने पहले ही क्षेत्र में 20 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी।

मैत्री मूवी मेकर्स अब विजय की स्टार पावर का लाभ उठाने के लिए तैयार है। बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में उनकी लोकप्रियता थलाइवा रजनीकांत को भी टक्कर दे रही है। इसलिए डिस्ट्रीब्यूटर जमकर इसका लाभ उठाने की फिराक में थे।

कब रिलीज होगी द गोट

द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम - द गोट  एक अपकमिंग साइंस-फिक्शन एक्शन फिल्म है। इसमें विजय लीड रोल प्ले कर रहे हैं। ये 5 सितंबर को रिलीज होने वाली है। वेंकट प्रभु द्वारा लिखित और निर्देशित ये फिल्म एजीएस एंटरटेनमेंट का प्रोडक्शन है।

Published on:
13 Jul 2024 03:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर