Thug Life: कमल हासन की अपकमिंग मूवी ठग लाइफ की रिलीज डेट फाइनल हो गई है। इसका टीजर भी आ गया है।
Thug Life Release Date: साउथ इंडियन स्टार कमल हासन के जन्मदिन पर उनकी 234वीं फ़िल्म, ठग लाइफ़ के निर्माताओं ने टीज़र और रिलीज़ की तारीख का खुलासा करके उत्साह की लहर जगा दी है। मेगास्टार कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ 05 जून 2025 को रिलीज होगी।
ठग लाइफ़ भारतीय सिनेमा के दो दिग्गजों - निर्देशक मणिरत्नम और महान कलाकार कमल हासन के बीच सहयोग है। मणिरत्नम के दूरदर्शी निर्देशन, ए.आर. रहमान के शानदार संगीत और कमल हासन के बेजोड़ कौशल के साथ, दर्शकों को एक शानदार एक्शन फिल्म के ज़रिए एक अविस्मरणीय सवारी का अनुभव होगा। प्रोडक्शन हाउस द्वारा हिज़ स्टोरी, हिज़ रूल्स शीर्षक के साथ जारी किए गए टीज़र ने पहले ही लोगों का दिल जीत लिया है।
कमल हासन, मणि रत्नम, आर. महेंद्रन और शिव अनंत द्वारा निर्मित और मणि रत्नम द्वारा निर्देशित और ए.आर. रहमान द्वारा संगीतबद्ध, ठग लाइफ में कमल हासन, सिलंबरासन टीआर, त्रिशा, अभिरामी और नासिर की अहम भूमिका है। ये फिल्म 05 जून, 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। यहां देखिए टीजर: