टोंक

Tonk News: तलाई से मवेशियों को लेने गए 9 वर्षीय मासूम की पैर फिसलने से मौत, गांव में मचा कोहराम

टोंक जिले में तलाई में डूबने से नौ वर्षीय आयुष मीणा की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Sep 03, 2025
Photo- Patrika Network (File Photo)

टोंक जिले के निवाई उपखंड क्षेत्र के बरथल गांव की तलाई में डूबने से बुधवार को नौ वर्षीय आयुष मीणा की मौत हो गई। इससे गांव में कोहराम मच गया। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। परिजनों ने पुलिस को बताया कि बुधवार शाम करीब चार बजे आयुष (9) पुत्र मुकेश मीणा निवासी छोटी बरथल खेत पर कार्य कर रही अपनी मां के लिए चाय लेकर गया था।

वहां वह मवेशियों को तलाई की ओर लेने चला गया। तलाई की ओर गए मवेशियों को लेने गए आयुष का पैर फिसल गया। जिससे वह तलाई डूब गया। उसकी मां ने चिल्लाना शुरू कर दिया। आसपास के खेतों पर काम कर रहे किसान व ग्रामीण दौड़कर आए।

ये भी पढ़ें

पिता की अस्थियां बहाकर हरिद्वार से लौट रहे बेटे की मौत, 12वें से पहले परिवार पर फिर टूटा दुखों का पहाड़

तलाई में डूब बालक को निकालने के लिए ग्रामीण पानी में कूद गए और बालक को बाहर निकाल लिया। तत्काल राजकीय उप जिला अस्पताल निवाई लेकर आए। जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में परिजन विलाप करने लगे। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

मृतक के चाचा ने बताया कि आयुष अपने पिता का इकलौता पुत्र है और उससे बडी बहनें है। वह कक्षा तीन का विद्यार्थी था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें

चूरू जिले के एक होटल में खाने के पैसे को लेकर विवाद, बदमाशों ने घुसकर की तोड़फोड़; 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Published on:
03 Sept 2025 10:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर