टोंक

Weather Alert: अगले 60 मिनट बेहद खतरनाक, मौसम विभाग का डबल अलर्ट, ताबड़तोड़ बारिश की चेतावनी

Rajasthan Weather: प्रदेश में मानसून की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गई है। हालांकि मौसम विभाग के कुछ जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है।

less than 1 minute read
Aug 03, 2025
Image Source: Patrika

राजस्थान के कुछ जिलों पर आज भी मानसून की मेहरबानी बनी हुई है। मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर और टोंक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो दौर भारी बारिश का आ सकता है। विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

वहीं जयपुर, दौसा, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, बूंदी, बारां, कोटा और आसपास के क्षेत्रों में आगामी 60 मिनट के भीतर मेघगर्ज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है। विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ें

Mount Abu Weather: माउंट आबू में बीते 24 घंटे में 2.13 इंच बारिश, नक्की झील में चल रही चादर

यह वीडियो भी देखें

आगे कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार राज्य के उत्तर पूर्वी भाग में आगामी 3-4 दिन मेघगर्जन के साथ मध्यम से कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है। आगामी 5-6 दिन पश्चिमी राजस्थान में केवल छिटपुट स्थानों पर ही हल्की बारिश हो सकती है। शेष भागों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें

Aravalli Mountain: चुभ रहा जूली फ्लोरा का ‘कांटा’, खत्म हो रही वनस्पति, कैसे सुरक्षित होगी राजस्थान की अरावली पर्वतमाला ?

Also Read
View All

अगली खबर