Tonk Explosive Smuggling: डीएसटी और बरोनी पुलिस की ओर से चिरोंज गांव में पकड़ी गई विस्फोटक सामग्री की खेप मामले में बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है।
टोंक। डीएसटी और बरोनी पुलिस की ओर से चिरोंज गांव में पकड़ी गई विस्फोटक सामग्री की खेप मामले में बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है। जिला पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि विस्फोटक सामग्री किस इरादे से और किसे सप्लाई करनी थी।
गौरतलब है कि पुलिस टीम ने बूंदी जिले के इन्द्रगढ़ क्षेत्र से टोंक में लाई जा रही विस्फोटक सामग्री की बड़ी खेप को बुधवार को चिरोंज गांव में पकड़ा है। मामले में करवर जिला बूंदी निवासी सुरेंद्र पटवा पुत्र भंवरलाल और सुरेंद्र मोची पुत्र दुलीलाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।
डीएसटी को सूचना मिली थी कि विस्फोटक सामग्री से भरी कार आ रही है। यह कार टोंक से चिरोंच की तरफ चली गई। तब टीम ने संपर्क सूत्रों को सक्रिय किया और रास्ते में खाली ट्रैक्टर खड़े करवा दिए, जिससे कार को मजबूरन रुकना पड़ा। जैसे ही कार थमी और डीएसटी टीम ने उसे चारों ओर से घेर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने कार में यूरिया खाद होने की बात कही, लेकिन तलाशी के दौरान यूरिया के कट्टों के बीच विस्फोटक सामग्री मिली। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
विस्फोटक सामग्री के खिलाफ हुई कार्रवाई टीम में डीएसटी प्रभारी ओमप्रकाश, हैड कांस्टेबल शरीफ मोहम्मद, सुरेश चावला, कांस्टेबल राधा मोहन, शिवपाल, प्रधान, रुकमेश, राधाकिशन, राजेश व बरोनी थाने की टीम शामिल थी।
टोंक पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीना ने बताया कि मामले की जांच पूरी गंभीरता से की जा रही है। विस्फोटक सामग्री के दुरुपयोग की आशंका को देखते हुए सभी संभावित पहलुओं की जांच की जाएगी। यदि मामले में किसी बड़े नेटवर्क या राष्ट्र विरोधी गतिविधि के संकेत मिलते हैं तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।