टोंक

Rajasthan Road Safety Campaign: DTO ने हाथ जोड़कर वाहन चालकों को समझाया, माला भी पहनाई

Road Safety Campaign: टोंक जिला परिवहन अधिकारी ने सुरक्षा संबंधित नियमों की अनदेखी करने वाले चालकों के हाथ जोड़े और उन्हें नियमों की पालना करने को कहा।

less than 1 minute read
Dec 12, 2025
हाथ जोड़कर कार चालक को समझाते डीटीओ। फोटो: पत्रिका

टोंक। पुलिस और परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा अभियान शुरू किया है। इसकी शुरुआत जिला परिवहन अधिकारी सम्पत वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा, यातायात प्रभारी कालूराम तथा सहायक प्रभारी भैरूलाल ने घंटाघर क्षेत्र में की।

इस दौरान टोंक जिला परिवहन अधिकारी ने सुरक्षा संबंधित नियमों की अनदेखी करने वाले चालकों के हाथ जोड़े और उन्हें नियमों की पालना करने को कहा। परिवहन अधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियम चालक और वाहन में सवार यात्रियों की जान की सुरक्षा के लिए है। इससे वाहन सवार लोगों को ही फायदा होगा।

ये भी पढ़ें

Bhajanlal Govt 2nd Anniversary: भजनलाल सरकार के वो 8 अहम फैसले, जिनसे राजस्थान के लाखों युवाओं को मिला सीधा फायदा

दुर्घटनाओं में कमी आएगी। ऐसे में सभी को चाहिए कि वे नियमों की पूर्ण पालना करें। सुरक्षा के नियमों की अनुपालना से न केवल दुर्घटनाओं में कमी आती है, बल्कि इससे यातायात व्यवस्था भी सुचारू रूप से चलती है। उनका मानना है कि इस अभियान के माध्यम से लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता आएगी और वे स्वयं ही यातायात नियमों का पालन करेंगे।

यह है उद्देश्य

सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के लिए नागरिकों को जागरूक करना है। दुर्घटनाओं में कमी आएगी। साथ ही यातायात व्यवस्था बेहतर होगी तो लोगों को यातायात सुरक्षा का महत्व समझ में आएगा।

ये भी पढ़ें

Ring Road: जयपुर में रिंग रोड बनने से पहले ही उठे विरोध के सुर, किसानों ने किया प्रदर्शन

Also Read
View All

अगली खबर