टोंक

राजस्थान के इस जिले में बनेगी 2 सड़क, केंद्र से 127.80 करोड़ रुपए मंजूर; 100 से ज्यादा गांवों को होगा फायदा

Rajasthan Road News: राजस्थान के टोंक जिले को केंद्र से बड़ी सौगात मिली है।

less than 1 minute read
Jun 23, 2025
पत्रिका फाइल फोटो

टोंक। राजस्थान के टोंक जिले को केंद्र से बड़ी सौगात मिली है। टोंक जिले में 2 सड़कों के निर्माण और सुदृढ़ीकरण के लिए 127.80 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। सांसद हरीश चन्द्र मीना के प्रयासों से केंद्र सरकार ने 127.80 करोड़ रु.की वित्तीय स्वीकृति जारी की है।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग विभाग मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद हरीश चन्द्र मीना को पत्र लिखकर राशि स्वीकृत करने हेतु अवगत करवाया है। पत्र के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024.25 के लिए इन सड़कों मे अजमेरी, बालापुरा, भैरूपुरा, लावा, चबराना, गुरु दयालपुरा, कल मंडा,जानकी पुरा,केरवा लिया तिलांजू, रेड लिया रामपुरा( एमडीआर,33) के चौड़ाई करण एवं सुधारने के लिए 82.31 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए है।

टोड़ारायसिंह से दतोब सांवरिया तक बनेगी सड़क

टोडा रायसिंह एसएच 116 से रेलवे स्टेशन, केंदुलिया,भांवता, पथ राज कला, पवेलिया मदनदुलु, दतोब सवारियां (एमडीआर-308) तक के चौड़ाई करण एवं सुदृढी करण के लिए 45.49 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। इन सड़कों का निर्माण सेंट्रल रोड एवं इंफ्रास्ट्रक्चर फंड से किया जाएगा।

सैंकड़ों गांवों को होगा फायदा

इन सड़कों के निर्माण से जिले के सैंकड़ों गांवों को लाभ मिलेगा और आमजन को आवागमन में सुविधा होगी। सड़क के लिए राशि स्वीकृत होने से लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। लोगों ने कहा कि दोनों रोड बनने यातायात व्यवस्था और बेहतर होगी। साथ ही आवागमन में समय की भी बचत होगी।

यह भी पढ़ें

Also Read
View All

अगली खबर