टोंक

Tonk: नदी में पलटा ट्रैक्टर, सीट में फंसने पर ड्राइवर की दर्दनाक मौत

बनास नदी पर बने चूली रपट को पार करते समय ट्रैक्टर बेकाबू होकर रपट में बह कर पलट गया।

less than 1 minute read
Sep 18, 2025
जेसीबी की सहायता से ट्रैक्टर को बाहर निकालते हुए। फोटो: पत्रिका

टोंक। मेहंदवास थाना क्षेत्र में बनास नदी पर बने चूली रपट को पार करते समय ट्रैक्टर बेकाबू होकर रपट में बह कर पलट गया। सीट में फंसने के कारण ट्रैक्टर चालक की पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे सआदत अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

मेहंदवास थाना प्रभारी ओम प्रकाश चौधरी ने बताया कि चूली गांव के पास बनास नदी पर करीब आधा किमी लंबाई का रपटा बना हुआ है। इस पर तेज गति से पानी बह रहा है। इससे वाहनों समेत लोगों की आवाजाही बंद कर रखी है। इसके बावजूद बुधवार अलसुबह करीब साढ़े 3 बजे चूली निवासी बाबूलाल मीणा (40) पुत्र बजरंगलाल ट्रैक्टर चलाकर टोंक की ओर आने के लिए रपटा पार कर रहा था।

ये भी पढ़ें

डिजिटल अरेस्ट कांड: पकड़े गए ठग ने कबूला, चाचा और चचेरे भाई करवाते थे ऐसा काम

कुछ दूरी पर ही पानी के तेज बहाव में ट्रैक्टर असंतुलित होकर बहकर रपट के नीचे गिर पड़ा। इस दौरान बाबूलाल निकल नहीं पाया और सीट में ही फंसा रह गया। इससे उसकी मौत हो गई। बनास नदी में उल्टा पड़ा ट्रैक्टर का कुछ हिस्सा टायर की ओर का दिखाई दे रहा था। सुबह करीब 4 बजे बनास नदी किनारे के किसानों का पता लगा तो उन्होंने पुलिस और ग्रामीणों को सूचना दी। बाद में पुलिस मौके पर पहुंचीं और उसे ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला।

ये भी पढ़ें

‘अंगुली उठाने से पहले अपनी गिरेबां में झांके’, कांग्रेस पर जमकर बरसे BJP MLA

Also Read
View All

अगली खबर