टोंक

Rajasthan: मजदूरी के रुपए मांगना पड़ा महंगा! दो युवकों को JCB से बांधकर बुरी तरह पीटा

Tonk News: टोंक जिले के बनेठा कस्बे में जेसीबी की मरम्मत करने गए दो मिस्त्रियों की जमकर पिटाई कर दी। आरोपियों ने उन्हें मरम्मत का भुगतान नहीं दिया।

2 min read
Jun 02, 2025
थाने में खड़े पीड़ित मिस्त्री। फोटो: पत्रिका

Tonk News: टोंक जिले के बनेठा कस्बे में जेसीबी की मरम्मत करने गए दो मिस्त्रियों की जमकर पिटाई कर दी। आरोपियों ने उन्हें मरम्मत का भुगतान नहीं दिया। बल्कि रुपए मांगने पर जेसीबी से बांध दिया और मारपीट की। उनकी मोटरसाइकिल को भी तोड़ दिया। देर रात जैसे-तैसे दोनों मिस्त्री टोंक पहुंचे। जहां दुकान मालिक के साथ रविवार शाम बनेठा थाने पहुंचे और रिपोर्ट दी। पुलिस ने शाम को दोनों का मेडिकल कराया है।

पीड़ित मिस्त्री अंबेडकर नगर टोंक निवासी सिद्धार्थ बैरवा पुत्र ताराचंद बैरवा तथा महेन्द्र पुत्र महेश धोबी है। दोनों ईजूसू गारमेंट फैक्ट्री के सामने देवली रोड पर इलेक्ट्रोनिक वॉयरिंग रिपेयरिंग की दुकान पर काम करते हैं। शनिवार सुबह दुकान मालिक अजहरूद्दीन के पास बनेठा निवासी कान्हा माली ने फोन कर बताया कि उसकी जेसीबी की वायरिंग मिस्टेक कर रही है और इसे ठीक कराना है। ऐसे में दुकानदार अजहरूद्दीन ने उससे मजदूरी तय कर ली।

पहले रुपए देने में आनाकानी

इसके बाद सिद्धार्थ और महेन्द्र मोटरसाइकिल से बनेठा के लिए रवाना हो गए। करीब एक से डेढ़ घंटे बाद दोनों बनेठा पहुंचे तो उन्हें वहां कान्हा मिला। इसके बाद रात 10 बजे तक उसकी जेसीबी की मरम्मत की। रात 10 बजे तक जेसीबी सही हो गई तो दोनों मिस्त्रियों ने मजदूरी मांगी। पहले तो कान्हा रुपए देने में आनाकानी करने लगा। बाद में अपने साथियों से रुपए मंगवाने की बात की।

बाद में जेसीबी से बांधकर पीटा

कुछ देर बाद तीन-चार जने बाइक पर आए और सिद्धार्थ और महेन्द्र को पकड़ कर जेसीबी से बांध दिया। इसके बाद दोनों के साथ मारपीट कर दी। बाद में जब दोनों ने रुपए नहीं मांगने की बात कही तो उन्हें छोड़ा। इसके बाद वे देर रात टोंक पहुंचे। सुबह से सहमे हुए होने पर आस-पास के दुकानदारों ने कारण पूछा और उन्हें बनेठा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात की। इसके बाद पुलिस थाने में रिपोर्ट दी।

बजरी खनन में चलती है जेसीबी

घायल सिद्धार्थ और महेन्द्र ने बताया कि आरोपी जेसीबी को बजरी खनन के काम लेते हैं। ऐसे में देर रात तक जेसीबी को सही करने का दबाव बनाते रहे। गौरतलब है कि टोंक जिले में अवैध बजरी खनन पर अंकुश नहीं लग रहा है।

देवली-भांची गांव में डम्पर की टक्कर से शुक्रवार रात ही एक जने की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद देवली-भांची व देवगंज गांव क्षेत्र से गुजर रही बनास नदी में ना तो प्रशासन की टीम पहुंची और ना ही खनिज विभाग कार्रवाई कर रहा है। इससे अवैध खनन व परिवहन पर अंकुश नहीं लग रहा है।

इनका कहना है

पीड़ितों ने रिपोर्ट दी है। उनका मेडिकल कराया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
-रामगिलास गुर्जर, थाना प्रभारी बनेठा

Also Read
View All

अगली खबर