
बालक शिवम। फोटो: पत्रिका
Dausa News: राजस्थान के दौसा जिले में 16 वर्षीय बालक के अपहरण का मामला सामने आया है। घटना मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में उदयपुरा रोड की है। रविवार दोपहर पिता को दुकान पर खाना देकर लौट रहे 16 वर्षीय बालक शिवम का बदमाशों ने अपहरण कर लिया।
बालक के पिता की दुकान से 300 मीटर दूरी पर बच्चे की साइकिल मिली। जिसके पास एक धमकी भरा पत्र भी मिला है। जिसमें लिखा था कि तेरा बेटा मारा गया, 7.30 पर लाश मिलेगी। जिससे परिजनों की चिंता बढ़ गई। घटना के बाद परिजनों ने मेहंदीपुर बालाजी पुलिस थाने में अपहरण का मामला दर्ज करवाया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस बालक की तलाश में जुटी हुई है। सूचना पर दौसा सीओ सिटी रवि प्रकाश शर्मा और बांदीकुई डिप्टी एसपी रोहिताश देवंदा मेहंदीपुर बालाजी पहुंचकर घटना का जायजा लिया।
एसपी सागर राणा पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार शिवम राजकीय माध्यमिक विद्यालय मेहंदीपुर बालाजी का विद्यार्थी है। हाल ही में आए परीक्षा परिणाम में शिवम ने 65 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें
Published on:
02 Jun 2025 10:17 am
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
