Drashti Dhami Welcome baby girl: फेमस एक्ट्रेस दृष्टि धामी के घर बेटी का जन्म हुआ है। फैंस एक्ट्रेस को बधाइयां दे रहे हैं।
Drashti Dhami Welcome baby girl: टीवी की मशहूर अभिनेत्री में से एक रही दृष्टि धामी ने मधुबाला बनकर फैंस का खूब मनोरंजन किया था। अब उनके घर बेटी ने जन्म लिया है। 39 साल की उम्र में मां बनना एक सपने से कम नहीं होता और दृष्टि का वो सपना पूरा हुआ है। एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी के 10वें महीने में डिलीवरी हुई है। उन्होंने फैंस को सोशल मीडिया पर ये गुड न्यूज सुनाई तो उनके चाहने वाले खुशी से उछल पड़े। बधाइयों का तांता लग गया। हर कोई दृष्टि और उनके पति नीरज खेमका को शुभकामनाएं दे रहा है।
दृष्टि धामी ने जैसे ही पोस्ट कर ये खबर सुनाई उनके फैंस से लेकर उनके दोस्त भी खुशी से झूम उठे। उनकी दोस्त सनाया ईरानी ने लिखा, 'मेरी बेबी गर्ल आ गई है।' शक्ति अरोड़ा ने भी बधाई दी। जेनिफर विंगेट से लेकर रुबीना दिलैक, नकुल मेहता, करण ग्रोवर, दिशा परमार, अदिति गुप्ता, पूजा गौर, सुमोना चक्रवर्ती, मौनी रॉय, सुरभि ज्योति, किश्वर मर्चेंट संग तमाम उनके चाहने वालों ने उन्हें बधाई दी।
यह भी पढ़ें :
बता दें, दृष्टि धामी ने इससे पहले एक फनी पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि 41 हफ्ते हो गए हैं और अभी तक बेबी बाहर नहीं आया है। अब तो वो भी इरिटेट हो गई हैं। इसी पोस्ट पर राहुल वैद्य की वाइफ दिशा ने बताया कि उनका बेबी तो इतनी जल्दी में था कि 37वें हफ्ते में ही बाहर आ गया था।। दृष्टि के करियर की बात करें तो वह टीवी जगत का एक जाना-माना चेहरा है। उन्होंने 'दिल मिल गए', 'गीत', 'मधुबाला', 'एक था राजा एक थी रानी' जैसे हिट टीवी शो में काम किया है। दृष्टि डांस शो 'झलक दिखला जा 6' भी जीत चुकी हैं। वेब सीरीज 'द एम्पायर' में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने 21 फरवरी 2015 में बिजनेसमैन नीरज खेमका से शादी की थी। शादी के 9 साल बाद वो मां बनी हैं।