Reasi Terror Attack: रियासी में हुए आतंकी हमले में टीवी एक्टर पंकित ठक्कर बाल-बाल बचे। उन्होंने बताया कितना खतरनाक था वो मंजर।
Reasi Terror Attack Pankit Thakker: जम्मू-कश्मीर के रियासी में हुए आतंकी हमले में टीवी एक्टर पंकित ठक्कर बाल-बाल बचे। उन्होंने बताया कि कैसे वह इस हमले से बच निकले।
पंकित ठक्कर 'दिल मिल गए', 'कुमकुम- एक प्यारा सा बंधन', 'बहू हमारी रजनी कांत', 'तुझसे है ' समेत कई शो में अपने दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं।
एक्टर ने कहा कि वह कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन करने के लिए जम्मू-कश्मीर गए थे। हालांकि, दर्शन करने से पहले ही उन्हें हमले के बारे में पता चल गया और वे अपने होटल लौट आए। उन्होंने बताया कि वो अपनी तीर्थयात्रा पूरी नहीं कर पाए।
एक मीडिया आउटलेट को दिए इंटरव्यू में पंकित ने कहा, ''ये बेहद भयानक था। मुझे इस डर से बाहर आने और इसके बारे में बात करने में कई दिन लग गए। मैंने लोगों को दर्द और झटपटाहट में देखा। यह डरावना था। मैं जम्मू के रियासी में हाल ही में हुए आतंकी हमले से बहुत दुखी और आक्रोशित हूं।''
एक्टर ने जम्मू-कश्मीर में चल रही हिंसा को 'शर्मनाक' बताया और कहा कि निर्दोष लोगों की जान जाना और इलाके में बढ़ते तनाव को देखना निराशाजनक है।
उन्होंने आगे कहा, ''इस क्रूर हमले का शिकार बने पीड़ित और उनके परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। यह सोचना भी रोंगटे खड़े कर देता है कि इस तरह की हिंसा से लोगों की जानें जा रही हैं। जम्मू-कश्मीर हमेशा से ही बेमिसाल खूबसूरती की भूमि रही है, लेकिन ये घटनाएं यहां की तस्वीर और शांत माहौल को खराब कर रही हैं। हमें इस तरह की घटनाओं, कायरता और बुराई के खिलाफ एकजुट होना चाहिए।''
बता दें कि 9 जून को तीर्थयात्रियों को ले जा रही 53 सीटों वाली बस पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था। यह बस शिव खोरी मंदिर से कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही थी।