11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

7 साल बड़ी एक्ट्रेस कोंकणा सेन को डेट कर रहे हैं अमोल पाराशर, जानिए क्यों नहीं करते रिलेशनशिप पर बात?

Konkona Sen Sharma And Amol Parashar: बॉलीवुड स्टार अमोल पाराशर कथित तौर पर एक्ट्रेस कोंकणा सेन को डेट कर रहे हैं। उनका रिलेशनशिप को लेकर एक कमेंट आया है।

2 min read
Google source verification
Amid Konkona Sen sharma And Amol Parashar rumours of dating Actor comments on Relationship

Konkona Sen Sharma And Amol Parashar: फेमस एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा और अमोल पाराशर एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, ऐसी खबरें लगातार आ रही हैं। कुछ समय पहले कोंकणा के एक्स हसबैंड रणवीर ने भी इस ओर इशारा किया था।

हालांकि, दोनों में से किसी ने अभी तक ऑफिशियली इसे अनाउंस नहीं किया है। मगर अब अमोल पाराशर का भी इस रिलेशनशिप को लेकर कमेंट आ गया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने रिलेशनशिप स्टेट्स पर बात की है।

यह भी पढ़ें Hrithik Roshan को डेट करने पर सबा आजाद का ऐसा हुआ हाल, इंडस्ट्री ने कर दिया बायकाट?

अपने रिलेशनशिप पर क्या बोले अमोल पाराशर

अमोल पाराशर से जब पूछा गया कि आखिर वो क्यों अपना रिलेशनशिप स्टेटस उजागर नहीं कर रहे हैं, क्या कोई उन्हें रोक रहा है। तो उन्होंने कहा- 'कोई मुझे नहीं रोक रहा। बस मुझे इस बारे में बताने के लिए कोई अच्छी वजह नहीं मिली। वास्तविक रिश्तों में एक प्रकार की पवित्रता होती है। मुझे अपना रिश्ता रियल लगता है। साथ ही, मुझे इससे क्या मिलेगा? इसका इस्तेमाल पीआर के लिए किया जा सकता है। यहां नहीं भी होते हैं रिलेशनशिप तो चला देते हैं।'

यह भी पढ़ें पहली बार फ्लाइट में अभिषेक के पास बैठी थीं Aishwarya Rai, जूनियर बच्चन का ऐसा हो गया था हाल

अमोल ने कहा कि उनके काम की ज्यादा बातें होनी चाहिए, रिलेशनशिप की नहीं। एक्टर काम के जरिये ही अपने फैंस से जुड़े रहना चाहते हैं। एक्टर का मानना है कि लोगों को उनके काम पर ज्यादा फोकस करना चाहिए, उनकी पर्सनल लाइफ पर नहीं।

बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें- Bollywood News In Hindi

कोंकणा सेन शर्मा का हो चुका है तलाक

गौरतलब है कि, कोंकणा सेन शर्मा ने साल 2010 में एक्टर रणवीर शौरी से शादी की थी। 10 साल बाद दोनों का तलाक हो गया। दोनों का 13 साल का एक बेटा है। अमोल और कोंकणा सेन ने फिल्म ‘डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे’ में साथ काम किया था। लोग कह रहे हैं कि दोनों का रिलेशनशिप तभी से शुरू हुआ था।