
Aishwarya Rai And Abhishek Bachchan: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी को 17 साल हो गए हैं। दोनों ने शादी से पहले की फिल्मों में काम किया था। कहते हैं कि फिल्म ‘गुरू’ की शूटिंग के दौरान अभिषेक को ऐश्वर्या से प्यार हो गया था।
उसके बाद ये सिलसिला ‘उमराव जान’ तक चला। फिर अभिषेक ने प्रपोज किया और दोनों का विवाह हो गया। मगर क्या आप जानते हैं शादी से पहले जब ऐश्वर्या पहली बार अभिषेक के साथ बैठी थीं, तो एक्टर का कैसा हाल था। इस बारे में अभिषेक बच्चन ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था।
अभिषेक ने बताया कि फिल्म कुछ ना कहो की शूटिंग हो रही थी। उसका टाइटल ट्रैक विदेश में शूट होना था, तब संयोग से ऐसा हुआ कि ऐश उनके बगल में बैठ गई। अभिषेक बच्चन ने उस लम्हे को याद करते हुए कहा कि वो पहले तो फ्लाइट में बैठने से ही डर रहे थे।
अभिषेक कहते हैं-”मैं मॉरीशस की इस उड़ान से डर रहा था। हम कुछ न कहो के शीर्षक गीत की शूटिंग करने जा रहे थे। मैंने मन में कहा कि हे भगवान कृपया मुझे उसके बगल में मत बिठाना... वो मेरे ठीक बगल में थी और मैंने कहा कि बस, अब मैं खत्म हो गया। वो महिला मिस वर्ल्ड की तरह सोती है, मेरा मतलब है कि वो बिल्कुल सही तरीके से सोती है और वो सो जाती है। मैं पूरी उड़ान के दौरान सो नहीं सका क्योंकि मुझे डर था कि वो रात के बीच में पानी के लिए जाग जाएगी और मैं ऐसा दिखूंगा।”
इस बारे में ऐश्वर्या राय ने भी बात की थी। उन्होंने बताया था कि जब वो डेटिंग नहीं कर रहे थे तब इस फिल्म के सेट पर ही पहली बार मिले थे। यहां दोनों के बीच जल्दी दोस्ती हो गई थी। दोनों अच्छा प्रोफेशनल रिश्ता रखते थे।
ऐश्वर्या और अभिषेक ने 'ढाई अक्षर प्रेम के', 'धूम 2', 'उमराव जान’, ‘गुरू’, ‘सरकार राज’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।
Published on:
14 Jun 2024 06:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
