5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kalki 2898 AD के लिए सबसे ज्यादा फीस ले रहे हैं कमल हासन, हर मिनट के लिए चार्ज किए 1.6 करोड़ रुपये

Kamal Haasan In Kalki 2898 AD: फेमस साउथ इंडियन स्टार कमल हासन ‘कल्कि 2898 एडी’ में विलेन के रोल में हैं। इसमें वो कितनी देर के लिए होंगे और कितनी ली है उन्होंने फीस जानिए यहां।

2 min read
Google source verification
Kamal Haasan To Appear for 12 Minutes In Kalki 2898 AD Know His Fee For The Movie

Kamal Haasan Fee For Kalki 2898 AD: फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इसमें सबसे ज्यादा चर्चे कमल हासन के रहे। फेमस साउथ इंडियन स्टार कमल हासन इसमें विलेन के रोल में हैं। ट्रेलर में वो बस 7 सेकंड के लिए दिखे।

फिल्म में इसमें वो कितनी देर के लिए होंगे और कितनी ली है उन्होंने इसके लिए फीस जानिए यहां।



एक्टर ने खुद ही इस बारे में एक इंटरव्यू में बताया है। पहले ये कहा जा रहा था कि फिल्म में वो बस कैमियो रोल में हैं। मगर ऐसा नहीं है। कमल हासन ने बताया कि वो ‘कल्कि 2898 एडी’ छोटा मगर अहम किरदार निभा रहे हैं।

यह भी पढ़ें Kalki 2898 AD Trailer: फिल्म की वो 5 बड़ी खामियां, बॉक्स ऑफिस पर डूबा सकती हैं 600 करोड़

इतनी देर का होगा रोल

फिल्म में वो पूरे 12 मिनट का रोल प्ले करते दिखाई देंगे।उनके किरदार को अंत में दिखाया जाएगा और फिल्म के पार्ट-2 में वो रोल बड़ा हो जाएगा। इससे मूवी के अगले पार्ट के लिए भी लोगों में उत्सुकता बढ़ जाएगी।

यह भी पढ़ें Kalki 2898 AD: रिलीज हो गया प्रभास-दीपिका की कल्कि का ट्रेलर, क्या भैरवा को रोक पाएंगे अश्वत्थामा?

कल्कि 2898 एडी कमल हासन फीस (Kamal Haasan Fee For Kalki 2898 AD)


इस 12 मिनट के रोल के लिए कमल हासन करीब 20 करोड़ रुपये ले रहे हैं। इस हिसाब से वो करीब 1.6 करोड़ रुपये हर मिनट के लिए चार्ज कर रहे हैं। ये फिल्म की बाकी स्टारकास्ट से सबसे अधिक फीस है। नाग अश्विन इस मूवी के डायरेक्टर हैं।
टॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें- Bollywood News In Hindi

कल्कि 2898 एडी स्टारकास्ट

इस फिल्म को वैजयंती मूवीज ने प्रोड्यूस किया है। इसमें प्रभास और अमिताभ के अलावा कमल हासन, दिशा पाटनी, राजेंद्र प्रसाद जैसे स्टार्स भी हैं। ‘कल्कि 2898 एडी’ 27 जून 2024 को रिलीज होगी।