Ankita Lokhande: एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने दो लड़कियों की फोटो शेयर की है। उन्होंने बताया कि उनकी हाउस हेल्पर की बेटी और उसकी दोस्त लापता है।
Ankita Lokhande Post: टीवी और बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अंकिता ने 2 अगस्त को एक पोस्ट शेयर किया। जिसके बाद उनके फैंस हैरान रह गए। एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी हाउस हेल्पर की बेटी और उसकी उसकी सहेली लापता हो गई हैं और पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवा दी गई है, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली है।
अंकिता लोखंडे अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फैंस को पोस्ट के जरिए अपनी बातें अपनी फोटो शेयर करती रहती हैं, लेकिन 2 अगस्त जो अंकिता ने पोस्ट किया, उसके के बाद उनके फैंस हैरान रह गए। पोस्ट में अंकिता ने लिखा, “मिसिंग अलर्ट। हमारी हाउस हेल्पर कांता की बेटी और उनकी बेटी की सहेली, सलोनी और नेहा 31 जुलाई, सुबह 10 बजे से लापता हैं। उन्हें आखिरी बार वकोला इलाके के पास देखा गया था। मालवणी पुलिस स्टेशन में एक FIR दर्ज हो चुकी है, लेकिन उनका अभी तक कोई पता नहीं चला है।”
अंकिता लोखंडे ने पोस्ट में दोनों लड़कियों की फोटो भी शेयर की है। साथ ही उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे लिखा है, “वो सिर्फ हमारे घर का हिस्सा नहीं हैं। बल्कि हमारे परिवार का हिस्सा हैं। हमें बहुत चिंता है और सभी से खासकर मुंबई पुलिस और मुंबई वालों से गुजारिश है कि वो इस बात को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। उन्हें सुरक्षित वापस लाने में हमारी हेल्प करें। अगर किसी ने कुछ देखा या सुना हो तो प्लीज बताएं या नजदीकी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट करें। आपका समर्थन और प्रार्थनाएं इस समय हमारे लिए बहुत मायने रखती हैं।”
अंकिता लोखंडे के पोस्ट पर सोशल मीडिया पर कमेंट आने शुरू हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा, जो भी देखेगा मैडम वो जरूर पुलिस को जानकारी देगा।” दूसरे ने लिखा, “मैंने कल उस गुलाबी कुर्ती वाली लड़की को देखा था। वो वसई से चर्चगेट जाने वाली रात 9:10 बजे की लोकल ट्रेन में बैठी हुई थीं। मैंने उस पर ध्यान दिया क्योंकि वह थोड़ी अनकम्फर्टेबल लग रही थी और इससे मुझे उसकी याद आ गई। मुझे अभी भी पूरी तरह से यकीन नहीं है, लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि वह वही थी।' तीसरे यूजर ने लिखा, “हां मैम एक तो मैंने अपने पास की कॉलोनी में देखा था।'