6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kalabhavan Navas Dies: फेमस एक्टर होटल में पाए गए मृत, इंडस्ट्री में पसरा मातम

Kalabhavan Navas Dies: एक्टर कलाभवन नवास की मौत हो चुकी है। एक्टर होटल के कमरे में मृत मिले हैं। इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

2 min read
Google source verification
Kalabhavan Navas Dies

Actor kalabhavan Navas (Image: Patrika)

Kalabhavan Navas Passed Away: फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर आई है। मलयालम फिल्मों के जाने माने एक्टर, मिमिक्री आर्टिस्ट कलाभवन नवास का निधन हो गया है। एक्टर शुक्रवार शाम यानी 1 अगस्त को चोट्टानिकारा के पास एक होटल के कमरे में मृत पाए गए हैं। यह घटना उस समय सामने आई जब होटल के कर्मचारियों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। इस होटल में नवास एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में ठहरे हुए थे।

फेमस एक्टर कलाभवन नवास का निधन (Kalabhavan Navas Passed Away)

पीटीआई की खबर के अनुसार, पुलिस ने बताया कि एक्टर कलाभवन नवास जिस होटल में ठहरे हुए थे, उसके कर्मचारियों ने उन्हें इसकी सूचना दी थी। एक्टर को शुक्रवार की शाम को चेक आउट करना था, लेकिन जब वह चेक आउट के लिए लंबे समय तक बाहर नहीं पहुंचे तो होटल के कर्मचारी उनके कमरे में पहुंचे, जहां वह बेहोशी की हालत में पाए गए। आनन-फानन में एक्टर को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस को अब शक है कि कलाभवन को दिल का दौरा पड़ा था, जिससे उनकी मौत हो गई। इस खबर के आने के बाद इंडस्ट्री में मातम छा गया है। उनके फैंस को यकीन नहीं हो रहा है कि उनके फेवरेट एक्टर अब इस दुनिया में नहीं रहे।

एक्टर कलाभवन होटल में पाए गए मृत (Kalabhavan Navas Death Found in Hotel Room)

एक्टर कलाभवन नवास की मौत का पुख्ता कारण सामने नहीं आया हैं और न ही उनके कमरे में कोई संदिग्ध वस्तु मिली है। कलाभवन नवास एक बेहद टैलेंटेड एक्टर और मिमिक्री आर्टिस्ट थे। वह अपनी आवाज का जादू भी लोगों पर चलाते थे एक्टर सिंगिंग में भी कर चुके थे। उन्हें मिमिक्री, एक्टिंग, सिंगिंग सभी के लिए दर्शकों ने खूब प्यार दिया। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी एक्टर कलाभवन नवास के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

कलाभवन ने किया है कई फिल्मों में काम (Kalabhavan Navas Movie)

बता दें, एक्टर कलाभवन नवास ने साल 1995 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। वह पहली बार मलयालम फिल्म 'चैतन्यम' में नजर आए थे। उन्होंने जिन फिल्मों में एक्टिंग की, उनमें जूनियर मैंड्रेक, चंदामामा, मिमिक्स एक्शन 500, वन मैन शो, मट्टुपेटी मचान जैसी चर्चित फिल्में शामिल हैं। वह आखिरी बार फिल्म डिटेक्टिव उज्जवलन में नजर आए थे। इसके अलावा वह कई टीवी शोज का भी काम कर चुके थे। सोशल मीडिया पर एक्टर के फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उन्हें याद कर रहे हैं।