Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' एक बार फिर एंटरटेन करने के लिए आने वाला है। इसके पोस्ट के बारे में भी नया अपडेट आया है।
Bigg Boss 18 Host: सलमान खान के बाद बिग बॉस ओटीटी 3 अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं। ऐसे में अब बिग बॉस 18 को लेकर नया अपडेट सामने आ गया है। फैंस कई समय से इसका इंतजार कर रहे थे। जो अब खत्म होने वाला है। कलर्स टीवी का शो एक बार फिर दर्शकों को देखने को मिलेगा।
बिग बॉस 17 सलमान खान ने होस्ट किया था, पर बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 अनिल कपूर होस्ट कर रहे है। भाईजान के फैंस चाहते हैं कि बिग बॉस 18 सलमान खान ही होस्ट करें, पर अभी खबर कंफर्म नहीं है कि कलर्स टीवी का बिग बॉस 18 सलमान खान होस्ट करेंगे या नहीं। हालांकि, 'द खबरी' ने एक्स हैंडल पर लिखा है- ब्रेकिंग न्यूज बिग बॉस 18 सितंबर के अंत या अक्टूबर से कलर्स टीवी पर शुरू होगा। कई मशहूर हस्तियों से कांटेक्ट किया गया है, अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।
सलमान खान इस समय अपनी आने वाली फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग में बिजी है। खबर है कि अगर सलमान खान ने ये शो होस्ट नहीं किया तो कोई और एक्टर उनकी जगह लेगा।