Karan Veer Mehra: करणवीर मेहरा के सिर पर बिग बॉस 18 का ताज सज गया है। अब उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला से खुद को कंपेयर करने पर जवाब दिया है।
Bigg Boss 18 Winner Karan Veer Mehra: सलमान खान का शो 'बिग बॉस 18' को अपना विनर मिल गया है। 19 जनवरी रविवार को शो का फाइनल हुआ जिसमें विवेयन डिसेना को कड़ी टक्कर देते हुए करण वीर मेहरा ने ट्रॉफी और 50 लाख की प्राइज मनी अपने नाम कर ली। वहीं, करण वीर मेहरा की तुलना अब 'बिग बॉस 13' के विजेता दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला के साथ हो रही है। ऐसे में 'बिग बॉस 18' विनर करण ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने जो कहा उसे सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है। करण वीर मेहरा ने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ हुए एक किस्से के बारे में बताया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
करण वीर मेहरा 'बिग बॉस 18' जीतने से पहले खतरों के खिलाड़ी भी जीत चुके हैं। अपनी 'बिग बॉस 18' की जर्नी के दौरान करण की पर्सनैलिटी और अपनी बात पर कायम रहने की क्षमता के चलते उनकी दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला की आइकॉनिक परफॉर्मेंस से तुलना हो रही है। इन तुलनाओं पर करण वीर मेहरा ने पहली बार रिएक्शन दिया है। करण ने कहा, “बहुत अच्छा लड़का था वो। मेरा दोस्त था। हमने काफी ज्यादा टाइम स्पेंड नहीं किया लेकिन हम एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानते थे.। मैं खुश हूं कि मुझे उससे कंपेयर किया जा रहा है। वो दिल का बहुत बड़ा इंसान था"।
करण वीर मेहरा ने आगे कहा, “एक बार मैंने अपने पोर्टफोलियो के लिए उससे उसकी बाइक मांगी थी। मैंने उससे कहा था कि मुझे बस एक फोटो क्लिक करवानी है उसके सामने। उसने मुझे नीचे आकर अपनी बाइक की चाबी दे दी और कहा जा बैक रोड पर बाइक चलाते हुए फोटो क्लिक करवा। मतलब इतनी महंगी बाइक उसने मुझे ऐसे ही चलाने को दे दी। सोचिए कितना बड़ा दिल था उसका। मुझे उसकी याद आती है। काश मैं इस पल को उनके साथ शेयर कर पाता।"