Bigg Boss Kannada 11 Controversy: बिग बॉस कन्नड़ सीजन 11 को लेकर बड़ा विवाद हो गया है। यहां तक की शो को बंद करने के लिए याचिका दायर की गई है।
Bigg Boss Kannada 11 Controversy: टीवी के फेमस शोज में से एक बिग बॉस कन्नड़ सीजन 11 से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। यह शो फिलहाल कलर्स कन्नड़ पर ऑनएयर हो रहा है। अब शो के निर्माताओं को कर्नाटक के सागरा में वकील केएल भोजराज से कानूनी नोटिस मिला है। वकील ने शो के इस सीजन को देखने के बाद इसके प्रसारण को स्थायी रूप से रोकने की मांग करते हुए याचिका दायर की है। बता दें कि बिग बॉस कन्नड़ पर यह कानूनी कार्रवाई शो में फीमेल कंटेस्टेंट के खिलाफ प्राइवसी के उल्लंघन के आरोपें के बीच की गई है।
बिग बॉस कन्नड़ 11 को लेकर विवाद हेवन और हेल यानी स्वर्ग और नर्क नाम के एक टास्क से शुरू हुआ, जिसमें कंटेस्टेंट्स को जेल जैसी सेटिंग समेत कई वर्गों में अलग-अलग किया गया था। इससे मानवाधिकार उल्लंघन की चिंता पैदा हो गई क्योंकि इसमें फीमेल कंटेस्टेंट को कई-कैमरों के बीच प्राइवेसी नहीं दी गई। इन आरोपों के बाद शो को फीमेल कंटेस्टेंट की प्राइवसी के उल्लंघन के लिए पुलिस नोटिस मिला। यह याचिका व्यवसाय प्रक्रिया संहिता आदेश 39 नियम 1 और 2 के साथ धारा 151 के तहत दायर की गई थी।
बिग बॉस कन्नड़ में हुए इस विवाद को लेकर कुंबलगोडु पुलिस ने शो के खिलाफ आरोपों की जांच शुरू की। उन्होंने इस टाक्स के रॉ फुटेज और ऑडियो की मांग की। इसके अलावा पुलिस ने 5 फीमेल कंटेस्टेंट के बयान भी दर्ज किए हैं, जिन्हें टास्क के दौरान जेल जैसे माहौल में रखा गया था। हालांकि, कंटेस्टेंट्स ने कथित तौर पर मानवाधिकारों के किसी भी उल्लंघन को नकार दिया और कहा कि सब कुछ उनकी सहमति से किया गया था।
बिग बॉस कन्नड़ सीजन 11 को लेकर विवाद जारी है। इन सबके बीच शो का प्रसारण फिलहाल जारी है। शो को शुरू हुए 19 दिन हो गए हैं। हालांकि, आरोपों के बाद मेकर्स ने हेवन और हेल जैसे टास्क को हटा दिया है और कंटेस्टेंट्स को घर के अंदर लौटने के लिए कहा है। फिलहाल अब आगे की सुनवाई 28 अक्टूबर को होगी और अभी तक इन मामलों पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।