
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति 16 को लेकर सुर्खियों में हैं। बिग बी के इस शो में विद्या बालन और कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म 'भूल भुलैया 3' के प्रमोशन के लिए आए हैं। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने अपने करियर पर विचार करते हुए सबके सामने बताया कि उन्हें किस बात का अफसोस है। आइए पूरा मामला जानते हैं।
अमिताभ बच्चन ने कई एक्ट्रेसेस के साथ काम किया है। अब KBC के एपिसोड में उन्होंने बताया कि उन्हें महान एक्ट्रेस मीना कुमारी के साथ कभी काम करने का अवसर नहीं मिलने पर अफसोस है। बिग बी ने कहा कि उन्हें मीना कुमारी जी के साथ काम करने का कभी मौका नहीं मिला। उन्होंने आगे कहा, "साहिब बीवी और गुलाम में एक गाना है- ना जाओ सैयां जिसमें उन्होंने इतनी खूबसूरती से परफॉर्म किया कि मैं खुद को लगातार उन्हें देखता हुआ पाता हूं। एक जगह चुपचाप बैठकर गाना गाने की कला और उनकी चमक के साथ मिलकर प्रभाव अद्भुत हुआ करते थे। उस समय लंबे शॉट लेते ते और मुझे लगता है कि यही इसकी खूबसूरती थी। आज के समय में हर शॉट बस कुछ शब्दों के बाद खत्म हो जाते हैं।"
अमिताभ बच्चन ने आगे कहा फिल्म 'प्यासा' में एक्ट्रेस वहीदा रहमान के साथ क्लोज-अप को भी याद किया। उन्होंने कहा, "वहीदा रहमान जी मेरी सबसे पसंदीदा एक्ट्रेस हैं। उन्होंने कैसे गाने के उस विशेष शॉट ने इतनी उत्कृष्ट भावना और कलात्मकता को पकड़ लिया, जो सच में उनकी प्रतिभा को दिखाता है। यह कितना खूबसूरत शॉट था, उस क्लोज-अप को को लाइट करने में दो या तीन टेक लगे। आजकल यह सब इतनी जल्दी हो जाता है, लेकिन तब ऐसा कभी नहीं होता था।"
बता दें कि बिग बी के इन किस्सों ने विद्या बालन को हैरान कर दिया। विद्या ने कहा कि उन्हें उस युग में पैदा होना और बिग बी की हीरोइन बनना अच्छा लगेगा। इसके बाद कार्तिक आर्यन ने भी हंसते हुए कहा, "सर, मुझे भी आपकी हीरोइन बनना अच्छा लगेगा।"
Published on:
18 Oct 2024 01:12 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
