Dipika Kakar Cancer: दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम ने नया व्लॉग शेयर किया है। इसमें उन्होंने बताया है कि दीपिका का कैंसर बेहद खतरनाक था वह वापिस आ सकता है।
Shoaib Ibrahim New Vlog: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की हाल ही में कैंसर की सर्जरी हुई थी जिसके बाद वह कैंसर से मुक्त हो चुकी थी, लेकिन अब उनके पति शोएब ने नई और उनके फैंस को चिंता में डालने वाली जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि दीपिका का कैंसर काफी गंभीर था और उसके वापस आने का चांस है। जिसके बाद दोनों काफी परेशान है। साथ ही व्लॉग में शोएब ने ये भी बताया कि आगे के ट्रीटमेंट के फॉलोअप के लिए डॉक्टर से मिलने जा रहे है। दीपिका ने बताया कि वह काफी बेचैन हैं क्योंकि उन्हें नहीं पता है कि आगे क्या होने वाला है। इस खबर के बाद से सोशल मीडिया पर उनके फैंस उनके लिए एक बार फिर दुआ कर रहे हैं।
शोएब इब्राहिम पत्नी दीपिका के बारे में जानकारी देते समय थोड़े इमोशनल भी हुए। शोएब ने व्लॉग में बताया कि कैसे एक महीने पहले 03 जून को दीपिका की सर्जरी चल रही थी और वो बेहद डरे हुए थे। शोएब ने कहा, “मैं तारीख नहीं भूल सकता, मैं खिड़की के पास बैठा था, बहुत ज्यादा परेशान, मेरे दोस्तों के साथ जो मुझे सपोर्ट कर रहे थे, हम सब डॉक्टर के अपडेट का इंतजार कर रहे थे। अब उसको एक महीना हो गया है।”
शोएब और दीपिका ने डॉक्टर से मिलने के बाद बताया कि उनके ट्रीटमेंट के लिए एक नए डॉक्टर आए हैं। उनका नाम इमरान शेख है। डॉक्टर्स का कहना है कि सर्जरी की तरफ से दीपिका ठीक हैं और एक्सरसाइज के तौर पर दीपिका नॉर्मल वॉक शुरू कर सकती हैं। वेट ट्रेनिंग या योग करने के लिए मना किया है क्योंकि उसमें स्ट्रेचिंग होगी। तला-भुना खाना न खाने की सलाह भी दी है। वो बाहर से खाना खा सकती हैं, लेकिन डॉक्टर्स का मानना है कि उन्हें घर का ही खाना खाना चाहिए।
"शोएब ने आगे बताया, “दीपिका के शरीर में अभी कोई कैंसर सेल्स नहीं हैं, लेकिन बायोप्सी रिपोर्ट से पता चला है कि दीपिका का कैंसर जितना पहले हमें रिपोर्ट में दिख रहा था उससे कहीं ज्यादा खतरनाक था। इसके वापस आने का चांस है। अब सर्जरी के बाद डॉक्टर ने दीपिका को दवाइयां खाने को दी हैं क्योंकि अब उनके शरीर में कोई कैंसर नहीं है, लेकिन फ्यूचर में दीपिका के शरीर में कोई कैंसर सेल्स पाई जाती हैं तो डॉक्टर्स दवाई का डोसेज बढ़ा देंगे और उन्हें आईवी के जरिए दवाइयां दी जाएंगी। अगले हफ्ते से दीपिका का ट्रीटमेंट शुरू होगा और दीपिका का ट्रीटमेंट करीब दो साल तक चलेगा। हर तीन हफ्ते में दीपिका की स्कैनिंग होगी।"