TV न्यूज

दीपिका कक्कड़ के Liver Cancer के बाद मतभेद भूली ये फेमस एक्ट्रेस, बोलीं- मैंने कॉल किया लेकिन उन्होंने…

Dipika Kakar Liver Cancer: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ लिवर कैंसर से जूझ रही हैं। इस बुरे समय में इस फेमस एक्ट्रेस ने दीपिका संग सारे विवाद भूलकर उन्हें कॉल किया, लेकिन दीपिका और शोएब ने फोन उठाया नहीं...

2 min read
May 31, 2025
दीपिका कक्कड़ और फलक नाज की दोस्ती में आ गई थी दरार

Dipika Kakar Cancer: दीपिका कक्कड़ के लिए उनके चाहने वाले लोग प्रार्थना कर रहे हैं। दीपिका कक्कड़ और उनके पति शोएब इब्राहिम ने हाल ही में जानकारी दी थी कि दीपिका लिवर कैंसर से जंग लड़ रही हैं और उन्हें दुआ की जरूरत हैं। उनके इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर तहलका मच गया था हर कोई हैरान रह गया था कि दीपिका कक्कड़ भी हिना खान की तरह ही कैंसर की चपेट में आ गई हैं। अब इस दौरान उनकी खास दोस्त रही जिससे दीपिका की बातचीत बंद हो गई थी उन्होंने दीपिका कक्कड़ से बात करने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो पाईं। अब उन्होंने पूरी बात बताई है कि क्या-क्या हुआ।

दीपिका कक्कड़ की दोस्त रही फलक नाज ने किया उन्हें फोन (Falaq Naaz React Dipika Kakar Cancer)

दीपिका कक्कड़ टीवी का एक फेमस चेहरा हैं। वह सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ से घर-घर में मशहूर हुई थीं। इसी सीरियल में उनके साथ एक एक्ट्रेस थी फलक नाज। उन्होंने टेली मसाला को दिए इंटरव्यू में कई बातें बताई। फलक ने कहा, “मैंने दीपिका और शोएब दोनों को कॉल करने की कोशिश की। रिंग गई लेकिन उन्होंने फोन उठाया नहीं। मेरी बात नहीं हो पाई दीपिका से पर्सनली, लेकिन मैं आशा करती हूं कि वह जल्द ठीक हो जाएंगी। अल्लाह उसको शिफा दे, उसको तंदुरुस्ती दे, मैं यही दुआ करूंगी।”

दीपिका ने फलक नाज का कॉल नहीं किया पिक (Dipika Kakar Cancer)

फलक नाज ने आगे कहा, “अगर मैं दीपिका से बात कर पाती तो उनसे मिलने जरूर जातीं, लेकिन मेरी कॉल नहीं उठाई तो मुझे लगता है कि वे दोनों फिलहाल अस्पताल में बिजी रहे होंगे।”

फलक नाज ने बताई कैसे टूटी थी दोनों की दोस्ती (Dipika Kakar falaq Naaz Friendship)

बता दें, दीपिका कक्कड़ और फलक नाज एक समय में काफी अच्छे दोस्त थे, दोनों शो ससुराल सिमर का में काम कर चुके थे। दीपिका और शोएब की शादी में भी फलक पहुंची थीं, लेकिन कुछ सालों से दोनों की दोस्ती में दरार आ गई। दोनों की अब बातचीत नहीं होती है। कुछ समय पहले दिए अपने एक इंटरव्यू में फलक ने बताया था कि जब वह मुश्किल दौर से गुजर रही थी तब वह मवह साथ खड़ी हो सकती थीं और सपोर्ट कर सकती थीं। हमारा रिलेशन धीरे-धीरे खराब हुआ,ये सब एक रात में नहीं हुआ है। उनकी तरफ से प्रायोरिटी बदली हैं, मेरी तरफ से नहीं।”

Published on:
31 May 2025 09:02 am
Also Read
View All

अगली खबर