Hina Khan Marriage With Rocky Jaiswal: कैंसर से जूझ रही हिना खान ने हाल ही में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी कर ली है। अब उन्हें बॉलीवुड एक्टर केआरके ने सनातन धर्म अपनाने के लिए बधाई दी है।
Hina Khan Instagram: टीवी एक्ट्रेस हिना खान को लेकर बड़ी खबर आई है। एक्टर केआके ने एक फोटो शेयर करते हुए हिना खान को बधाई दी। उन्होंने बधाई शादी के साथ सनातन धर्म अपनाने की दी है। केआके ने ट्विटर पर हिना खान और उनके हिंदू पति रॉकी जायसवाल की साथ में तस्वीर साझा की। बता दें, कुछ रोज पहले ही हिना खान ने बॉयफ्रेंड रॉकी से चोरी छुपे शादी की और उसकी बाद शादी की फोटो शेयर करते हुए जानकारी यूजर्स को दी। अब एक्टर केआरके ने पोस्ट में बताया कि हिना खान सनातन धर्म अपना लिया है।
हिना खान अपने कैंसर और अब शादी की हर जानकारी इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं, वह अक्सर रॉकी जायसवाल के साथ भी अपनी फोटोज डालती रहती है। इन दिनों उनका ब्राइडल लुक काफी चर्चा में है। हर कोई कपल को बधाई दे रहा है। फिल्म क्रिटिक केआरके ने भी हिना खान को शादी की बधाई दी, उन्होंने हिना और रॉकी की एक फोटो शेयर की। इस फोटो में हिना और रॉकी के माथे पर रोली से तिलक लगा हुआ है। दोनों बेहद खुश भी नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए केआरके ने लिखा, “हिना खान को सनातन धर्म अपनाने के लिए बधाई।”
हिना खान ने मुस्लिम होकर हिंदू लड़के से शादी की और फिर माथे पर तिलक लगाया। इसी को लेकर कमल राशिद खान यानी केआके ने पोस्ट किया है। सोशल मीडिया पर अब कमेंट आने शुरू हो चुके हैं। एक ने लिखा, “हिना जायसवाल।” दूसरे ने लिखा, “सनातन ही अनादि है, अनंत है।” तीसरे ने लिखा, “शादी हुई है धर्मांतरण नहीं।”
बता दें, हिना खान को साल 2024 में ब्रेस्ट कैंसर हुआ था। उन्होंने कीमोथेरेपी करवाई और अब वह पहले से ठीक हैं। अपने कैंसर के इलाज के बाद ही हिना ने अपनी शादी की है और अब उनके धर्म परिवर्तन की बातें आ रही हैं, लेकिन बता दें अभी तक एक्ट्रेस ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है। वहीं, टीका लगी हुई फोटो को लेकर कई लोगों का कहना है कि ये पुराना तस्वीर है जो केआके ने शेयर की है।