Hina Khan News: हिना खान एक बार फिर से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। इस बार वजह है उनकी ड्रेस, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया है। इसे लेकर ही लोग उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं।
Hina Khan Instagram: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों एक कठिन दौर से गुजर रही हैं, वो स्टेज-3 कैंसर से जूझ रही हैं। लेकिन कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझते हुए भी हिना खान ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ में बिजी रहती हैं।
वो इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं। यहां वो अपने फैंस खुद से जुड़ी सारी अपडेट देती रहती हैं।
हाल ही में हिना खान एक अवॉर्ड शो में शिरकत करती नजर आईं, जहां उन्होंने रेड कलर का डीप नेक गाउन पहना। इस गाउन में हिना बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। उनका लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और उनके फैन्स ने उन्हें ‘फाइटर गर्ल’ कहा।
जहां हिना खान के फैन्स ने उनके लुक की तारीफ की, वहीं कुछ ट्रोलर्स ने हिना के लुक और आउटफिट पर नेगेटिव कमेंट्स किए। कुछ लोगों ने उनकी बीमारी को लेकर भी सवाल उठाए और कहा कि वो झूठ बोल रही हैं।
एक यूजर ने कमेंट किया- "अभी उमराह करके आईं हैं और अब ऐसी ड्रेस पहनी है।" इसके अलावा, कुछ ने हिना के कैंसर को फेक भी बताया। लेकिन हिना खान ने हमेशा की तरह ट्रोल्स को नजरअंदाज किया और अपनी जिंदगी को अपने तरीके से जीने में विश्वास रखा।
ट्रोलर्स को को फैंस ने भी जवाब दिया है। उनके एक फैन ने लिखा- "हिना एक प्रेरणा हैं, जो अपनी बीमारी से जूझते हुए भी कभी हार नहीं मानती। उनकी हिम्मत काबिल-ए-तारीफ है।"
बात करें हिना खान के वर्क फ्रंट की, तो हाल ही में उन्होंने 'गृहलक्ष्मी' शो में काम किया, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। इसके लिए उन्हें अवॉर्ड भी मिला।