Hina Khan Breast Cancer: हिना खान ने कैंसर के बाद एक और वीडियो शेयर किया है और अपने बालों को लेकर बात की है।
Hina Khan Instagram: टीवी का फेमस चेहरा रही हिना खान इन दिनों सुर्खियों में छाई रहती हैं। वह अपने ब्रेस्ट कैंसर से जंग के पूरे सफर को फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। उन्होंने थोड़े समय पहले एक वीडियो शेयर किया था जो वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने कैंसर से शरीर पर होने वाले साइड इफेक्ट दिखाए थे। हिना खान को जब से कैंसर की जानलेवा बीमारी हुई है वह ऐसे रहती हैं जैसे उनका हर दिन आखिरी हो, क्योंकि वह अपने कैंसर के तीसरे स्टेज पर हैं। ऐसे में उनका जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें वह अपने बालों के बारे में बता रही हैं। इसमें उनका चेहरा काफी उदास भी है, लेकिन उन्होंने अरने दर्द को अपनी हंसी में छुपाना सीख लिया है। कीमोथेरेपी से हिना की हालत काफी बुरी हो गई थी उन्हें आज भी चलने में दिक्कत होती है, लेकिन वह हार नहीं मानती और यही उनकी इस वीडियो में नजर आ रहा है। जो कहीं न कहीं फैंस को भावुक भी कर रहा है।
हिना खान इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। उनके फैंस भी उनकी कैंसर से जंग लड़ने में साथ दे रहे हैं, उनके जल्दी ठीक होने को लेकर दुआ मांग रहे हैं। अब जो हिना का वीडियो आया है उसमें एक्ट्रेस अपने हेयर स्टाइलिश से अपनी नकली बालों यानी विग को सेट करवा रही हैं और बता रही हैं कि उनके सारे बाल झड़ गए हैं। साथ ही उन्होंने अपने हेयर ड्रेसर को धन्यवाद भी दिया। हिना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “विग है तो क्या हुआ। हम अच्छे हेयर डे को ऐसे बर्बाद नहीं कर रहे। धन्यवाद एक प्यारे और अद्भुत व्यक्ति होने के लिए। आप हमेशा मेरे बालों से टच करने से पहले मेरे दिल को टच करते हैं। साथ ही मेरे बालों और जीवन को हमेशा उज्जवल बनाते हैं दुआ” हिना के इस पोस्ट से फैंस काफी इमोशनल हो रहे हैं। उनका कहना है कि अगर कोई और होता तो वह ऐसी हालत में निराश हो जाता, लेकिन हिना एक वॉरियर हैं जो और कैंसर पीड़ित लोगों के लिए मिसाल बन रही हैं।
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, “आप इस दुनिया की हो ही नहीं, आपका नाम अब हिम्मत होना चाहिए। आपके लिए बहुत सारी दुआ।” दूसरे ने लिखा, “इसलिए आप एक रानी हो।” तीसरे ने लिखा, “मैम आप बहुत जल्द ठीक हो जाओगे, आपके लिए दुआ है।” चौथे ने लिखा, “इस स्माइल के पीछे कितना दर्द है ये आपका चेहरा बता रहा है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “हम होंगे कामयाब एक दिन पूरा है विश्वास।”