Hina Khan Got Marriage: कैंसर से जंग लड़ रही हिना खान ने शादी कर ली है। उन्होंने अपना जीवन साथी किसे बनाया है? आइए जानते हैं।
Hina Khan Marriage News: टीवी की मशहूर अदाकारा हिना खान इन दिनों कठिन दौर से गुज़र रही हैं। वह ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। लेकिन इस बीच उन उन्होंने एक ऐसा फैसला लिया है जो साहस और प्रेम का मिसाल बन गया है। जी हां हिना खान ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ शादी कर ली है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर हिना खान ने अपनी और रॉकी जायसवाल की जोड़े वाली तस्वीरें शेयर की। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “दो अलग-अलग दुनियाओं से, हमने प्यार का एक ब्रह्मांड बनाया। हमारे मतभेद मिट गए, हमारे दिल एक हो गए, जिससे एक ऐसा बंधन बना जो जीवन भर रहेगा। हम अपना घर, अपनी रोशनी, अपनी उम्मीद हैं और साथ मिलकर हम सभी बाधाओं को पार करते हैं। आज, हमारा मिलन हमेशा के लिए प्यार और कानून रूप से सील हो गया है। हम पत्नी और पति के रूप में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएँ चाहते हैं।”
हिना और रॉकी की लव स्टोरी इंडस्ट्री में किसी से छिपी नहीं है। दोनों एक-दूसरे को पिछले कई सालों से डेट कर रहे थे और हमेशा एक-दूसरे को सपोर्ट किया। जब हिना की तबीयत को लेकर खबरें सामने आईं और बाद में पता चला कि वह कैंसर से लड़ रही हैं, तब रॉकी ने उनका खूब ध्यान रखा और मजबूती से हाथ थामा। कई बार उनके फोटो भी वायरल हुए जिसमें वह उनकी सेवा करते दिखे थे।
बता दें हिना की प्रेम कहानी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर शुरू हुई थी।
इस बीच हिना के फैंस इस खबर से भावुक हो गए हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं। कैंसर जैसी बीमारी के खिलाफ हिना की हिम्मत, और रॉकी का उनके प्रति समर्पण! लोगों को खूब पसंद आ रहा है।