Hina Khan Breast Cancer: हिना खान कैंसर की वजह से काफी दर्द में हैं। खुद उन्होंने एक वीडियो शेयर कर बताया है कि वह अपनी जानलेवा बीमारी से जीत पाएंगी या नहीं?
Hina Khan Breast Cancer: हिना खान इन दिनों कैंसर से जंग लड़ रही हैं। वह हर दिन अपने स्ट्रगल की कहानी फैंस से शेयर करती नजर आती हैं। हिना खान का एक वीडियो फैंस की आंखों में पानी ले आया है। इसमें हिना खान से साफ बताया है कि वह कैसर को मात दे पाएंगी या नहीं? वह इसका जवाब देते हुए रो रही हैं। हिना खान को जब से अपनी बीमारी का पता चला है वह पूरी तरह से बदल गई हैं। हंसने और मुस्कुराने वाली हिना अब लगता है कहीं खो गई हैं। हिना खान कीमोथेरेपी के दर्द से बाहर निकल ही नहीं पा रही हैं। इसके साइड इफेक्ट से हिना की जिंदगी खत्म हो रही है। उनके बालों से लेकर उनकी पूरी बॉडी का हाल बुरा हो गया है। खुद हिना ने इसकी फोटो फैंस के साथ शेयर की थी। अब हिना खान ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने कैंसर के बाद जिंदगी और मुश्किल सफर की बात की। इस वीडियो से फैंस खुद को रोने से कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं।
हिना खान अपने स्टाइलिश लुक और ग्लैमर अंदाज के लिए जानी जाती हैं। उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है और वही लोग है जो हिना के लिए दुआ कर रहे हैं। हाल ही में हिना बिग बॉस 18 के वीकेंड का वॉर एपिसोड में पहुंची थी। इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर आए, लेकिन एक वीडियो ऐसा है जो हिना ने खुद शेयर किया है। इसमें वह काफी ज्यादा इमोशनल नजर आईं। जब उन्होंने शो में एंट्री की तो वह एक पुराना गाना ‘लग जा गले’ गाती नजर आईं। सलमान खान ने भी हिना खान को एक वॉरियर बताया और उनसे पूछा की क्या वह कैंसर को बीट कर पाएंगी? सलमान के इस जवाब पर हिना चुप हो गईं, उनकी आंखों में आंसू आ गए। तब ही सलमान खान के कहा हां बिल्कुल, तुम कर लोगी। तब हिना खान ने कहा, हां मैं कैंसर को बीट कर दूंगी। उनके इस वीडियो में उनका दर्द साफ नजर आ आया। कैंसर से हिना कितना डरी हुई है वह उनके आंसुओं में बाहर आ गया।
हिना खान को लेकर फैंस कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “यह वाकई अच्छी बात है हिना तुम रिकवर कर रही हो वो भी काफी जल्दी।” दूसरे ने लिखा, “शेर खान सच में हो तुम, बिग बॉस ने तुम्हें सही नाम दिया है।” तीसरे ने लिखा, “मिस वर्ल्ड हो आप मेरे लिए।” चौथे यूजर ने लिखा, “आपको आपका अल्लाह जल्दी ही ठीक करेगा।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “आप हर कैंसर मरीज के लिए उदाहरण हो, आप हार मत मानना बस।”