TV न्यूज

विवादों में फंसा ‘Koffee With Karan 7’, लगा कॉन्टेंट चोरी का आरोप, राइटर ने कहा- ‘चुप नहीं बैठूंगी’

बॉलीवुड निर्माता करण जौहर (Karan Johar) का सबसे फेमस चैट शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee with Karan) के 7वें सीरीज का आगाज हो चुका है। इसके पहले एपिसोड में नई नवेली दुल्हनियां आलिया भट्ट और रणवीर सिंह पहुंचे। दोनों ने कई राजों स पर्दा उठाया। वहीं दूसरे एपिसोड में यंग एक्ट्रेसेस और बेस्ट फ्रेंड्स सारा अली खान और जाह्नवी कपूर ने शिरकत की।

2 min read
Jul 18, 2022
karan johar show koffee with karan 7 accused of plagiarism

दोनों ने अपने-अपने अंदाज में बेहद ही बेबाकी के साथ उन सवालों का जवाब भी दिया, लेकिनअब शो का ये एपिसोड विवादों में घिरता नजर आ रहा है। शो पर चोरी के आरोप लग रहे हैं। एक राइटर का आरोप है कि शो के दूसरे एपिसोड में उनका लिखा कॉन्टेंट चुराया गया और इसकी न तो उनको सूचना दी गई और न ही क्रेडिट दिया गया।

लेखक का आरोप है कि एक सेग्मेंट में करण जौहर ने जाह्नवी सारा से फिल्म से जुड़े सवाल पूछे थे, जिनका कॉन्सेप्ट चुराया गया है। लेखक का कहना है कि ये आइडिया उनका था जिसे करण जौहर ने चुराया है। इस मामले पर लेखक ने गुस्सा जताया है और कहा है कि मैं शांत नहीं बैठूंगी।

राइटर-जर्नलिस्ट मान्या लोहित अहूजा ने इस एपिसोड के एक क्लिप के साथ एक आर्टिकल शेयर किया है जो 2020 में एंटरटेनमेंट वेबसाइट iDiva पब्लिश किया गया था जिसमें ठीक ऐसा ही सवाल पूछा गया था।

इस लेख का टाइटल था, 'कॉलिंग ऑल बॉलिवुड बफ: गेस द मूवी विद द हेल्प ऑफ दीज बैडली एक्सपेन प्लॉट्स'। मान्या ने इसे शेयर करते हुए लिखा, 'तो कॉफी विद करण ने मेरा आइडिया उठा लिया जो मैंने iDiva पर शुरू किया था और इसे जस का तस उठा लिया गया है। यह मेरा कॉन्सेप्ट था और इन्हें लिखने में बहुत मजा आता था लेकिन इसका श्रेय नहीं दिया गया जोकि स्वीकार्य नहीं है। अगर आप कॉपी उठाते हैं तो उसका क्रेडिट भी दीजिए।'

वो यहीं नहीं रुकी उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी लिखा, 'मैंने फैसला लिया है कि मैं इसे ऐसे ही नहीं जाने दे सकती। मैं अपने काम का क्रेडिट चाहती हूं। यह भले ही दुनिया बदल देने वाला काम नहीं हो, लेकिन है तो यह केवल मेरा ही।'

इस पोस्ट में मान्या ने Karan Johar , डिज्नी प्लस हॉटस्टार और क्रिएटिव राइटर श्रीमी वर्मा को भी टैग किया है।

आपको बता दें करण के इस चैट शो को शुरू होते ही खूब प्यार मिल रहा है। पहले एपिसोड पर ही दर्शकों ने इतना प्यार लुटाया कि सबसे हाइएस्ट व्यूज के साथ शो को टॉप लिस्ट में ऐड कर दिया। इस शो के 6 सक्सेसफुल सीजन हो चुके हैं और यह सातवें सीजन के साथ वापस आ रहा है। इसका आखिरी सीजन 2019 में आया था। इसके बाद अभी लेटेस्ट सीजन का आगाज हुआ है।

Published on:
18 Jul 2022 02:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर