TV न्यूज

Laughter Chefs 2 Winner: करण कुंद्रा- एल्विश यादव बने विनर, दूसरे नंबर पर रहे ये दोनों स्टार्स

Laughter Chefs Season 2 Winner: रविवार को लाफ्टर शेफ सीजन 2 खत्म हो गया है और करण कुंद्रा और एल्विश यादव ने खिताब अपने नाम कर लिया। वहीं, फर्स्ट रनर-अप ये जोड़ी रही...

2 min read
Jul 28, 2025
Karan with Elvish (Image source: Patrika)

Laughter Chefs Season 2 Winner: लाफ्टर शेफ सीजन 2 को अपना विनर मिल गया है। पहले सीजन को भी दर्शको द्वारा बेहद प्यार मिला था और दूसरे सीजन ने भी लोगों का जबरदस्त तरीके से मनोरंजन किया और अब इसके विनर के नाम भी सामने आ गए है। करण कुंद्रा और एल्विश यादव की जोड़ी ने सीजन 2 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। वहीं अली गोनी और रीम शेख फर्स्ट रनर-अप रहे। रनर-अप बनने पर उन्हें शो की तरफ से डायमंड स्टार्स दिए गए।

ये भी पढ़ें

आमिर खान के घर पहुंची 25 IPS अधिकारियों की टीम! वीडियो देख लोग कर रहे कमेंट

लाफ्टर शेफ सीजन 2 के विनर बने करण-एल्विश (Laughter Chefs Season 2 Winner)

लाफ्टर शेफ सीजन 2 को भारती सिंह और शेफ हरपाल सिंह सोखी ने होस्ट किया था। विनर रहे करण कुंद्रा ने सीजन 2 को बीच में जॉइन किया था। उन्होंने अब्दु रोज़िक की जगह ली और एल्विश यादव के साथ जोड़ी बनाई थी। दोनों ने आते ही अपनी कुकिंग और केमिस्ट्री से सबका दिल जीत लिया था। हालांकि, फिनाले तक का सफर दोनों के लिए आसान नहीं रहा। सेमीफाइनल तक अली और रीम टॉप पर बने हुए थे, लेकिन फाइनल राउंड में करण-एल्विश ने बाजी पलट दी और ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

करण कुंद्रा ने बताया कैसा रहा ये सफर (Elvish Yadav and Karan Kundrra win Laughter Chefs season 2)

लाफ्टर शेफ सीजन 2 के विनर बने करण कुंद्रा ने पोर्टल से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने, “सीज़न 1 का अंत अचानक हुआ था, कोई विनर नहीं था। हमें भी नहीं पता था कि ये शो कैसा होगा। ये एक फिलर शो था, जो अचानक से हिट हो गया। इस बार 16 कंटेस्टेंट्स थे, इसलिए थोड़ी उलझन भी हुई थीं, लेकिन मुझे फिर से इस शो का हिस्सा बनना ही था, क्योंकि ये मेरे लिए थेरेपी जैसा है। इस शो के दौरान मैंने पहली बार किचन में कदम रखा था और मैंने खाना बनाने की प्रक्रिया को खूब एन्जॉय किया।

दोनों सीजन के प्रतियोगी थे शानदार

करण ने आगे कहा, "शो की शूटिंग करना कहीं ज़्यादा मज़ेदार होता है। स्क्रीन पर जो दिखता है वह सिर्फ़ 40-50 मिनट का होता है, लेकिन हम 16 घंटे शूटिंग करते हैं, तो सोचिए हमें कितना मज़ा आया होगा। मैं दुबई में शूटिंग कर रहा था और एक भी दिन नहीं छोड़ता था। मैं दिन-रात शूटिंग करने के बाद सुबह 3:30 बजे की फ्लाइट लेता था और यहां आता था। मुझे थकान भी महसूस नहीं होती थी, दोनों सीज़न के प्रतियोगी इतने शानदार थे।"

ये भी पढ़ें

Saiyaara: अनीत पड्डा को आई शर्म, एयरपोर्ट से वीडियो हो रहा वायरल

Published on:
28 Jul 2025 08:09 am
Also Read
View All

अगली खबर