Mahakumbh Accident: महाकुंभ में भगदड़ मचने से कुछ घंटो पहले का एक्ट्रेस स्मिता सिंह ने वीडियो शेयर किया है, इसमें देखा जा सकता है किस हद तक महाकुंभ में भीड़ थी।
Smita Singh Instagram: महाकुंभ में 28 जनवरी की रात भगदड़ ने हर किसी को हैरान कर दिया। खबर फैली की 17 लोगों की मौत हो गई है और इस खबर ने इंडस्ट्री के साथ देश को भी हैरान कर दिया। ऐसे में महाकुंभ के लिए प्रयागराज पहुंची एक्ट्रेस स्मिता सिंह ने भगदड़ के पहले के हालात दिखाए हैं। उन्होंने वीडियो शेयर किए थे और दिखाया था कि वहां किस हद तक भीड़ है। एक्ट्रेस स्मिता टीवी का जाना-माना चेहरा हैं उन्होंने कुसुम, भाग्य विधाता, लुटेरी दुलहन और हिटलर दीदी जैसे सीरियल्स में काम किया हैं। स्मिता 12 जनवरी से प्रयागराज में हैं। वहां वह कल्पवासी की तरह रह रही हैं और हर रोज नई-नई वीडियो शेयर कर रही हैं ऐसे ही उन्होंने अपने वीजियो में महाकुंभ की भीड़ दिखाई थी। उनकी इस वीडियो को देख सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है।
एक्ट्रेस स्मिता सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर महाकुंभ के कई वीडियो शेयर किए हुए हैं। 28 जनवरी की शाम 7 बजे के करीब भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो डाला था और बताया था कि महाकुंभ में लाखों की भीड़ जमा है। स्मिता सिंह के इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे लोग सिर पर बोरी और गठरियां लिए इधर से उधर जा रहे हैं। स्मिता बोलती हुई भी नजर आ रही है कि शाम के सवा सात बजे संगम जाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ शुरू हो गई है, हे प्रभु।” इस वीडियो को शेयर करने के करीब 7 घंटे बाद ही महाकुंभ में भगदड़ मच गई थी।
बता दें, महाकुंभ प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 (पौष पूर्णिमा) के दिन आरंभ हुआ था। महाकुंभ का पहला शाही स्नान पौष पूर्णिमा और दूसरा शाही स्नान मकर संक्रांति के दिन संपन्न हुआ। वहीं, इसका समापन 26 फरवरी को होगा। उससे पहले लोग महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं।