एक्ट्रेस और अमृता राव की बहन प्रीतिका राव का चैट वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने एक्टर हर्षद अरोड़ा पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
टीवी का फेमस शो रहा ‘बेइंतेहा’ दर्शकों को खूब पसंद आया था। इस शो में एक्ट्रेस प्रीतिका जो बॉलीवुड एक्टर अमृता राव की बहन हैं उन्होंने अहम रोल प्ले किया था। लोगों को उनकी एक्टिंग और को-स्टार रहे हर्षद अरोड़ा के साथ उनकी जोड़ी भी बेहद पसंद आती थी, अब एक बार बेइंतहा शो की एक्ट्रेस प्रीतिका चर्चा में हैं। उन्होंने अपने ही को-स्टार हर्षद अरोड़ा के बारे में कुछ ऐसा कहा है कि जो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। उनकी पूरी चैट वायरल हो रही है। यूजर्स अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं।
एक महिला ने बेइंतेहा शो से जुड़ी रोमांटिक क्लिप शेयर की थी। इस क्विप में प्रीतिका और हर्षद अरोड़ा नजर आ रहे थे। इसी क्लिप को देखकर प्रीतिका का गुस्सा फूट पड़ा। सोशल मीडिया रेडिट पर प्रीतिका राव की उस महिला यूजर के साथ हुई चैट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। इसमें प्रीतिका राव ने लिखा, "शर्म आनी चाहिए आपको, इन वीडियो को अपने पेज पर डालने के लिए जबकि मैंने आपसे बार-बार गुजारिश की है कि आप मेरा वीडियो एक ऐसे आदमी के साथ पोस्ट ना करें जो इंडस्ट्री में मिलने वाली हर महिलाओं के साथ सोया है।”
प्रीतिका राव ने आगे लिखा, “तुम जो कर रहे हो वह मेरी आत्मा के खिलाफ है, आगे कर्म तुम्हारा है, इसका सामना करने के लिए तैयार रहो। बेइंतहा में 95% सीन बिना टच वाले शूट का हिस्सा थे, 5% सीन ही टचिंग सीन था और तुम यह सब कुछ मेरी मर्जी के खिलाफ कर रहे हो, तुम्हें शर्म आनी चाहिए। मेरे शब्द लिख लो, तुम्हें कर्मा का फल भोगना होगा। टीवी में सब कुछ स्क्रिप्टेड होता है और इसीलिए मैंने फिल्मों के बजाय टीवी में काम करना चुना।” बता दें, प्रीतिका और हर्षद की जोड़ी टीवी पर काफी पॉपुलर थी। किसी ने नहीं सोचा था कि एक्ट्रेस कुछ ऐसा अपने को-स्टार के बारे में कह सकती हैं, इस पूरे मामले में एक्टर हर्षद अरोड़ा का कोई बयान सामने नहीं आया है।