7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘Kesari Chapter 2’ X Review: अक्षय- आर. माधवन की ‘केसरी 2’ दर्शकों को लगी कैसी? फर्स्ट डे फर्स्ट शो के पढ़ें रिव्यू

‘Kesari Chapter 2’ Twitter Review: फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ के फर्स्ट डे फर्स्ट शो के एक्स पर रिव्यू आने शुरू हो गए हैं। आइये जानते हैं लोगों ने क्या कहा…

2 min read
Google source verification
Kesari Chapter 2 X Review in hindi

अक्षय कुमारी की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' के आए एक्स पर रिव्यू

‘Kesari Chapter 2’ Twitter Review: अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ आज यानी 18 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जो अब खत्म हो गया है। वहीं, फिल्म कैसी होगी पहले दिन के पहले शो के लोगों द्वारा रिव्यू भी आ गए हैं। फिल्म देखने के बाद लोगों का कहना है इस फिल्म से अक्षय कुमार ने एक बार फिर वापसी कर ली है। वहीं, किसी ने इस फिल्म को बोरिंग बताया है...

'केसरी चैप्टर 2' को देख लोगों ने दिए रिएक्शन (Kesari Chapter 2 X Review)

अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ में अक्षय कुमार के अलावा आर. माधवन के काम की भी खूब तारीफ हो रही है। साथ ही फिल्म में अनन्या पांडे ने भी अहम भूमिका निभाई है दर्शक उनकी एक्टिंग की भी प्रशंसा कर रहे हैं। ट्विटर यानी एक्स पर 'केसरी चैप्टर 2' देखकर आए लोगों के रिएक्शन काफी अलग-अलग आ रहे हैं। एक यूजर ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया है। दूसरे ने कहा, "हमारा खिलाड़ी कुमार आ गया है।" तीसरे ने कहा, "फिल्म 'केसरी 2' को देखकर आंखों में पानी आ गया।" एक अन्य ने कहा कि अक्षय कुमार को अब रिटायरमेंट ले लेना चाहिए।

'केसरी' फिल्म का सीक्वल है 'केसरी चैप्टर 2' (Kesari Chapter 2 Story)

बता दें, फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' फिल्म 'केसरी' का सीक्वल है। इस फिल्म की कहानी 'शंकरन नायर के बेटे रघु पलात और बहू पुष्पा पलात की पुस्तक ‘द केस दैट शुक द एम्पायर' पर आधारित है, जो सी. शंकरन नायर और 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड पर बनी है। फिल्म में अक्षय कुमार सर सी. शंकरन नायर की भूमिका में हैं, जो एक निडर वकील हैं, जिन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य से मुकाबला करने का साहस किया था। करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग' का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया ने किया है।