TMKOC Munmun Dutta: तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लेकर बड़ी खबर आई थी कि बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता शो छोड़ रही हैं। इसी पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया है।
TMKOC Munmun Dutta: टीवी का चर्चित शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा फैंस का फेवरेट शो है। इसे लोग बेहद पसंद करते हैं। इसके कैरेक्टर लोगों के इतने करीब है कि अगर कोई इसमें न दिखाई दे तो फैंस परेशान हो जाते हैं। वहीं काफी दिनों से शो में कॉमेडी के साथ-साथ हॉरर का भी तड़का लगा हुआ है। इसी के साथ बीते कुछ दिनों से शो में बबीता जी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता भी नजर नहीं आ रही हैं। उन्हें लेकर अफवाह है कि दिशा वकानी यानी दयाबेन की तरह वह भी शो से बाहर हो रही हैं। अब खुद उन्होंने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है।
बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “अफवाहें हमेशा सच नहीं होतीं।” इसमें मुनमुन दत्ता ब्लैक एंड व्हाइट कलर के जंपसूट में नजर आ रही हैं। मुनमुन दत्ता तारक मेहता के सेट पर हैं और वो बबीता जी और अय्यर वाले घर में शूट करती भी दिख रही हैं। इस दौरान उनके कई तरह के एक्सप्रेशन भी नजर आ रहे हैं। मुनमुन दत्ता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
मुनमुन दत्ता शो से बाहर नहीं हुई हैं इसे सुनकर खुश हो रहे हैं और रिएक्ट कर रहे हैं। एक मीडिया यूजर ने लिखा, “मुनमुन जी वापस आ गई हैं हम बेहद खुश है।” दूसरे ने लिखा, “आपने सारे अफवाहों को करारा जवाब दे दिया।” तीसरे यूजर ने लिखा, “आखिरकार बबीता जी आप वापस आ ही गईं।” एक अन्य ने लिखा, “मुझे पता था कि आप कहीं नहीं गई होंगी।”
बता दें, इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि गोकुलधाम सोसायटी के सभी लोग एक पिकनिक पर गए हुए हैं और वहां बंगले पर भूत का साया है। इस बात से सारे लोग अनजान है। हालांकि पोपटलाल उस भूतनी से मिल चुके हैं, लेकिन उसे लगता है कि वह कोई नॉर्मल लड़की है। जबकि भिड़े से भूतनी ने कपड़े धुलवाए है।