TV न्यूज

TMKOC: टप्पू के किरदार के लिए कितनी मिलती है नीतीश भलूनी को फीस, दो बार बदला एक्टर

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के टप्पू को लोग पसंद करते हैं। यहां जानिए इसके एक्टर को कितनी मिलती है फीस।

2 min read
Jul 05, 2024

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: फेमस टीवी सीरियल 15 साल से लोगों का फेवरेट कॉमेडी शो बना हुआ है। इसमें जेठालाल के बेटे का रोल निभाते हैं एक्टर नीतीश भलूनी। ये रोल निभाने वाले वो तीसरे एक्टर हैं। यहां जानिए उन्हें कितनी फीस मिलती है।

‘टप्पू’ की फीस

पहले एक्टर भव्य गांधी टप्पू का रोल प्ले करते थे इसके बाद राज अनादकट और अब नीतीश भलूनी इस किरदार में दिखाई दे रहे हैं। भव्य गांधी ने 2008 में टप्पू की भूमिका निभाई। तब उन्हें हर एपिसोड के लिए 10,000 रुपये मिलते थे। फिर उसके बाद 2017 में उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया और राज अनादकट को ये रोल मिला।

नीतीश भलूनी की फीस

राज को इस रोल के लिए प्रति एपिसोड 20,000 रुपये की फीस मिलती थी। उनके शो से जाने के बाद 2023 में ये रोल नीतीश भलूनी को मिल गया। अब वही इस करिदार में दिखाई देते हैं। उन्हें इस रोल के लिए 20 हजार रुपये प्रति एपिसोड ही दिए जा रहे हैं।

नीतीश भलूनी का करियर

नीतीश भलूनी ने 23 साल की उम्र और करियर के शुरुआती दिनों में ही उन्हें 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सीरियल मिल गया है। इससे पहले वो आजाद चैनल के सीरियल ‘मेरी डोली मेरे अंगना’ में काम कर चुके हैं।

Published on:
05 Jul 2024 06:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर