TV न्यूज

TMKOC: गोली के बाद क्या भिड़े ने भी छोड़ दिया तारक मेहता शो? मंदार चंदवादकर ने बताई सच्चाई

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में कई कलाकारों को रिप्लेस किया जा चुका है। अब खबर आई है कि भिड़े भी इस शो को छोड़ रहे हैं।

3 min read
Aug 28, 2024

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: फेमस टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा कुछ समय से सुर्खियों में है। कुछ समय पहले खबर आई थी कि अब्दुल इस शो को छोड़ रहे हैं, मगर वो अफवाह निकली और अब भिड़े को लेकर भी ऐसी खबरें आ रही हैं।

इनमें दावा किया जा रहा है कि वो असित मोदी का ये शो छोड़ रहे हैं और जाते-जाते कई खुलासे भी करेंगे। अब ऐसी खबरों पर एक्टर मंदार चंदवादकर का भी रिएक्शन आया आया है।

दरअसल, यूट्यूब पर वायरल हुए एक वीडियो में कहा जा रहा था कि भिड़े शो छोड़ देंगे और दया भाभी भी शो में नहीं लौटेंगी। उका थंबनेल भी ऐसा था कि लोग उसे देखते ही परेशान हो जाएं। अब खुद एक्टर मंदार ने इस वायरल वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

मंदार चंदवादकर ने दिया रिएक्शन

मंदार चंदवादकर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर कर सारी सच्चाई बताई है। वीडियो दिखाते हुए एक्टर ने बताया कि इस वीडियो में जो दावे किए जा रहे हैं वो सब झूठ हैं। साथ ही निराशा भी व्यक्त की कि लोग सोशल मीडिया का कैसे गलत फायदा उठाते हैं।

उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लोगों से ये अपील करते हुए कहा- 'दोस्तों प्लीज किसी भी अफवाह पर यकीन न करें। और प्लीज इसे फैलाएं नहीं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो हमें 2008 से एंटरटेन कर रहा है और आने वाले सालों में भी करता रहेगा। मैं बस सच बताना चाहता हूं, इसलिए इसे पोस्ट कर रहा हूं। बहुत सारा आभार और प्यार।'

विवादों से घिरा तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो

आपकी जानकर हैरानी होगी कि ये शो इंडिया का मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी सीरियल है, लेकिन इसके साथ कई विवाद भी जुड़ चुके हैं। शो की एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने भी कुछ महीनों पहले ये कहते हुए शो छोड़ दिया था कि सेट पर एक्टर्स के साथ बुरा व्यवहार किया जाता है।

एक्टर शैलेश लोढ़ा ने भी शो के मेकर्स पर उनकी फीस न देने का आरोप लगाया था। इस तरह के विवादों से शो की लोकप्रियता घटती जा रही है। ऊपर से ऐसी अफवाहें भी शो को नुकसान पहुंचा रही हैं। इस पर आपका क्या कहना है कमेंट बॉक्स में हमसे जरूर शेयर करें।

Updated on:
28 Aug 2024 03:21 pm
Published on:
28 Aug 2024 03:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर