TV न्यूज

Vibhu Raghave की मौत के 12 घंटे बाद अनेरी वजानी ने किया पोस्ट, बोलीं- अब दर्द नहीं होगा बेबी…

Vibhu Raghave Death: टीवी का फेमस एक्टर विभु राघव का कोलन कैंसर की वजह से निधन हो गया है। अब उनकी सबसे खास दोस्त अनेरी वजानी ने लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है और अपनी और उनकी फोटोज शेयर की हैं।

2 min read
Jun 04, 2025

Aneri Vajani Instagram Post For Vibhu Raghave: टीवी इंडस्ट्री के लिए 3 जून काफी दुखद खबर लेकर आया। ‘निशा और उसके कजिन्स’ टीवी नामक शो के स्टार विभु राघव का कैंसर स्टेज 4 के बाद निधन हो गया। वह पिछले 3 साल से कैंसर से जंग लड़ रहे थे, लेकिन पिछले कुछ समय से उनका कैंसर पूरे शरीर में बढ़ रहा था जिसकी वजह से उन्होंने मंगलवार को आखिरी सांस ली। इस दौरान उनके कई दोस्त उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए, लेकिन अब लगभग 12 घंटे बाद उनकी खास दोस्त अनेरी वजानी ने एक्टर को लेकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। उन्होंने जो लिखा उसे पढ़कर सोशल मीडिया यूजर्स भी थोड़े इमोशनल हो गए।

विभु राघव की मौत पर अनेरी वजानी ने किया पोस्ट (Aneri Vajani Instagram)

अनेरी वजानी (Aneri Vajani) वही एक्ट्रेस है जो 'निशा और उसके कजिन्स' में निशा बनी थीं। अब अनेरी वजानी ने अपनी और विभु जो उनके सबसे अच्छे दोस्तों में से एक थे उनकी कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "अब दर्द नहीं होगा बेबी। विभु जो आपने आखिरी चीज मुझसे कही थी वो ये थी कि मैं आपसे ज्यादा प्यार करता हूं। मुझे याद है एक ही वक्त पर हंसना और रोना, क्योंकि केवल आप इतने प्यारे, फनी और हॉस्पिटल बेड पर भी मुस्कुराते हुए दिख सकते हो”

अनेरी वजानी ने लिखा- अब दर्द नहीं होगा बेबी... (Aneri Vajani Vibhu Raghave)

अनेरी ने आगे लिखा, “मैंने आपको व्हाट्सएप पर लंबा मैसेज लिखा था और अपनी ट्रिप पर गई थी। मुझे लगा था कि जब आप घर आओगे और पढ़ोगे तो मुझे कॉल करके डांटोगे। मेरा इंतजार करने के लिए शुक्रिया। इतनी खूबसूरत यादों के लिए और उस वक्त मुझे मुस्कान देने के लिए भी शुक्रिया, जब मैं मुस्कुराना नहीं चाहती थी। आप जैसा हमें कहीं और कहां मिलेगा? कभी नहीं।"

विभु राघव और अनेरी वजानी थे अच्छे दोस्त

अनेरी वजानी (Aneri Vajani) ने आगे कहा, "रेस्ट इन पीस मेरे दोस्त। अंत तक आपने बहुत जज्बे के साथ लड़ाई की और मुझे आप पर गर्व है। मैं आपको दूसरी तरफ जल्द ही देखूंगी। मेरे दादू और निशा के दादू को ऊपर मेरा हाय कहना। मुझे यकीन है कि आप लोग एक-दूजे से मिलकर खुश होंगे। आई लव यू विभु, मुझे मालूम है कि आप मुझसे ज्यादा प्यार करते हो।"

Published on:
04 Jun 2025 10:25 am
Also Read
View All

अगली खबर